नायब सिंह सैनी की सरकार से अब जनता का भरोसा अब उठ चुका: विधायक आफताब अहमद

0

City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | विधायक आफताब अहमद ने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद अब विधनसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी खेला करने वाली है। उन्होंने कहा कि नायब सिंह सैनी की सरकार से अब जनता का भरोसा अब उठ चुका है। आफताब ने कहा कि निर्दलीय विधायक जो इनका समर्थन दे रहे थे उन्होंने समर्थन वापस लेकर कांग्रेस पार्टी को अपना समर्थन दे दिया है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का एक भी सांसद नहीं था अब प्रदेश में पांच कांग्रेस के सांसद हैं। उन्होंने कहा कि अब भाजपा सरकार विधायकों की खरीद फरोस करके जेजेपी के दो विधायकों को इस्तीफा दिलाने की बात करते हैं कभी विधानसभा स्पीकर बयान देते हैं जो काम गवर्नर का है वहां पर विधानसभा स्पीकर यह कहते हैं की विधायकों की परेड विपक्ष वालों को करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर सरकार अल्पमत में नहीं है राज्यपाल के सामने सरकार अपने विधायकों की परेड करे और अपना विश्वास मत हासिल करें। आफताब अहमद ने कहा कि यह गठबंधन नहीं ठग बंधन की सरकार रही है। उन्होंने कहा कि इस सरकार ने जनता को लूटने का काम किया है अब यह सरकार ज्यादा दिन चलने वाली नहीं है। आने वाले विधानसभा चावन में कांग्रेस पार्टी को 75 सीट मिलने जा रही है इसके बाद प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि आनेवाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी अकेले ही चुनाव लड़ेगी। वहीं कांग्रेस विधायक आफताब अहमद ने मेवातजिले के भाजपा नेताओं पर चुटकी लेते हुए कहा कि जिलेके जिले के भाजपा नेता सभी नकली नेता लोकसभा चुनाव में बड़े-बड़े वादे किए थे कि वह इस बार अपनीअपनी विधानसभाओं से अधिक से अधिक वोट भाजपा केप्रत्याशी इंद्रजीत सिंह को दिलाएंगे लेकिन जब चुनाव के नतीजे आए तो उन नेताओं के अपने अपने गांव में भी भारतीय जनता पार्टी के डिब्बे में वोट नहीं निकले इससे साफ जाहिर है जिले के भाजपा नेता अपने नेता के सामने झूठ दिखावा कर रहे थे इसीलिए जिले के सभी भाजपा नेता नकली हे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *