स्कूल बच्चों का तीन दिवसीय योग प्रशिक्षण : -डा. यशबीर गहलावत
City24news@अनिल मोहनियां
नूंह | अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के उलक्ष्य में आयुष विभाग व शिक्षा विभाग के तत्वावधान में आयुष विभाग में कार्यरत योग विशेषज्ञ, योग सहायको, योग प्रशिक्षको एवं शिक्षा विभाग के पी.टी.आई. व डी.पी.ई. द्वारा 05 जून से जिलें के प्रत्येक ब्लाकों के स्कूली बच्चों को सामान्य योग प्रोटोकोल में दिए गए योगासनों व प्राणयामों अनुसार योग प्रशिक्षण दिया जा रहा है। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 07 जून तक चलेगा।
जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डा. यशवीर गहलावत ने बताया कि 21 जून को 10 वें अन्र्तराष्ट्रीय योग दिवस को जिला स्तरीय कार्यक्रम यासीन मेव डिग्री कालेज, नूंह में मनाया जाएगा। मुख्य कार्यक्रम के आयोजन से पूर्व 19 जून को जिला स्तर पर योग मैराथन व योग की योग की पायलेट रिहर्सल का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम जिला प्रशासन, आयुष विभाग व योग समितियों के सहयोग से आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम को लेकर तैयारिया जोरों से चल रही है।