मर्चेंट नेवी ने नौकरी लगवाने के नाम पर लाखों रूपये ठगे

0

City24news@सुनील दीक्षित 
कनीना | मर्चेंट नेवी में नौकरी लगवाने के नाम पर लाखों रूपऐ एंठने के आरोप में कनीना सिटी पुलिस थाना में छह व्यक्तियों के खिलाफ धोखाधडी का केस दर्ज किया है। इस बारे में कनीना के वार्ड 13 निवासी साहिल ने एसपी नारनौल, प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज को पूर्व में भेजी गई शिकायत में कहा कि मनीष कुमार वासी रैवाणा,जिला अलवर हाल आबाद वार्ड 1 कनीना अपने मामा के पास रहकर उनके साथ पढाई करता है। मोडी वासी मनोज कुमार उसका रिश्तेदार है। एक दिन उनकी मुलाकात विशाल नेहरा वासी मदनहेडी,जिला हिसार से हुई जिसने युवकों को मर्चेंट नेवी की नौकरी दिलाने की बात कही। उसके बाद उनकी मुलाकात मोहित गहलावत वासी खानपुर खुर्द, तहसील मातनहेल जिला झज्जर एवं हाल आबाद चरखी दादरी से हुई। जिन्होंने उनसे नौकरी लगवाने के नाम पर 550000 रूपये की मांग की। 12 नवंबर 2022 को मोहित गहलावत मुदई के घर पर आया साहिल ने 250000,मनोज कुमार ने 200000,मनीष कुमार ने 250000 दे दिए। बाकी रकम बाद में फोन-पे के माध्यम से या उनके कार्यालय 15 चांद कॉंपलेक्स,बस स्अैंड चरखी दादरी के सामने देने की बात कही। इसके बाद 26-27 नवबंर 2022 को 200000 मोहित गहलावत को फोन-पे से भेज दिए। 5 सितंबर 2023 को साहिल राणा ने नारनौल से मोहित गहलावत को 520000 भेज दिए ओर 30000 रूपए नोकरी लगने के बाद देने को कहा। इसी प्रकार मनीष कुमार ने 12 नवंबर 2022 को अपने पिता कमल यादव से 100000 मोहित गहलावत को फोन-पे कर दिया। उसके बाद 3 मार्च 2023 को 100000 रूपऐ डाले। जिसमें से मोहित ने अकाउंट मैनेज करने के नाम से 50000 रूपये वापिस कर दिए। उसके बाद 17 मार्च 2023 को 60000 रूपये ओर फोन-पे कर दिए। इसी प्रकार मनीष कुमार ने 460000 रूपये के अलावा 90000 रूपये नौकरी लगने के बाद देने को कहा। मनोज कुमार मोडी ने 3 जनवरी 2023 को 17000 रूपये मोहित गहलावत के चचेरे भाई साहिल के पास अमरजीत बोहका से फोन-पे कराया। 4 जनवरी को उनके बताए अनुसार देवेंद्र नामक व्यक्ति के खाते में 63000 डलवाए। मनोज कुमार को 270000 रूपये बाद में देने को कहा। इतनी रकम देने तथा समय व्यतीत होने के बाद भी मोहित गहलावत उन्हे मर्चेंट नेवी की नौकरी नहीं लगवा पाया। जब उनसे रकम वापिस मांगी तो उसके पिता ने 3 चेक भरकर उन्हें दे दिए। जो फंड के अभाव में बाउंस हो गए। दोबारा से बात करनी चाही तो धमकी दी। पुलिस ने नौकरी के नाम पर लाखों रूपये डकारने के आरोप में मोहित गहलावत, विक्रांत गहलावत उर्फ मीनू, जोगेंद्र गहलावत, विशाल नेहरा, साहिल, अजय कुमार के खिलाफ धोखाडी का केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
थाना इंचार्ज निरीक्षक सुधीर कुमार ने कहा कि धाखाधडी के आरोप में 6 व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। आरोपियों को काबू कर गहनता से पूछताछ की जाएगी। दोषी पाए जाने पर कडी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *