30 हजार एकड़ में की जा रहीं मूंग की खेती

0

City24news@ज्योति खंडेलवाल

पलवल | जिले में 30 हजार एकड़ में मूंग की खेती की जा रही है। ब्लॉक तकनीकी प्रबंधक सुंदर सिंह ने बताया कि पलवल जिले में मंगू का उत्पादन लगातार बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि गर्मी के चलते मूंग की फसल में हल्की सिंचाई करें ताकि फसल को कोई नुकसान ना पहुंचे। उन्होंने कहा कि कृषि अधिकारियों की सलाह के अनुसार ही कीटनाशकों का स्प्रे करें। ब्लॉक तकनीकी प्रबंधक सुंदर सिंह ने बताया कि गर्मी का मौसम के मद्देनजर किसान मूंग की फसल की सिंचाई कर रहे है। परिणामरूवरूप मूंग की फसल को नुकसान पहुंच रहा है। उन्होंने कहा कि किसान सुबह व शाम के समय में ही मूंग की फसल की हल्की सिंचाई करें। फसल में अधिक पानी खड़ा होने पर मूंग की फसल बर्बाद हो जाएगी। उन्होंने कहा कि मूंग की फसल में होने वाले खरपतवार नियंत्रण के लिए कृषि विशेषज्ञों के अनुसार ही खरपतवार नाशक दवाइयों का प्रयोग करें। फसल में बीमारी लगने पर कीटनाशकों का प्रयोग करें। सीमित मात्रा में डीएपी व यूरिया का प्रयोग करें। ताकि फसल के उत्पादन पर कोई दुष्प्रभाव ना पड़े। मूंग की फसल को लेकर कृषि विभाग द्वारा एडवाइजरी भी जारी की गई है। इसके अलावा किसानों से सम्पर्क कर जानकारी उपलब्ध करवाई जा रही है। गांव छज्जू नगर के किसान उपकार चौहान व जगत सिंह ने बताया कि गेहूं की फसल की कटाई के तुरंत बाद मूंग की फसल की खेती करते है। दो महीने के भीतर फसल तैयार हो जाती है। उन्होंने कहा कि मूंग की खेती करने से भूमि की उर्वरक शक्ति बढ़ती है। प्रति एकड़ चार से पांच क्विंटल मूंग की पैदावार होती है। जिसके चलते किसानों को आर्थिक लाभ होता है। मूंग की खेती करने से हरी खाद तैयार हो जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *