जिला की तीनों विधानसभा की मतगणना के लिए लगेगी 39 टेबल
36 अलग-अलग टेबल पर लगी ईवीएम के माध्यम से होगी मतों की गणना
प्रत्येक टेबल पर रहेगा तीन-तीन कर्मचारियों का स्टाफ
मतगणना स्टाफ का किया गया रेडंमाईजेशन
वाईएमडी कॉलेज में बनाया गया है मतगणना केंद्र
City24news/अनिल मोहनीया
नूंह| उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी धीरेंद्र खडग़टा ने कहा है कि चुनाव आयोग के दिशा निर्देशानुसार जिला में 4 जून को होने वाली मतगणना के लिए जिला प्रशासन द्वारा पूरी तैयारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि किसी कड़ी में आज मतगणना के लिए ड्यूटी देने वाले स्टाफ का रेंडमाइजेशन राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया गया है। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी धीरेंद्र खडग़टा ने बताया कि यासीन मेव डिग्री कॉलेज में स्ट्रांग रूम बनाया गया है। यहां जिला के अंतर्गत आने वाली तीन विधानसभा क्षेत्र नूंह, फिरोजपुर झिरका व पुन्हाना की मतगणना की जाएगी। चुनाव आयोग के दिशा निर्देशानुसार स्ट्रांग रूम की तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है। इसके अलावा सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं पुलिस बल द्वारा लगातार स्ट्रांग रूम की सुरक्षा की जा रही है।
धीरेंद्र खडख़टा ने बताया कि मतगणना 4 जून को प्रात: 8:00 बजे आरंभ होगी। मतगणना के लिए कल 39 टेबल लगाई गई है और इनमें से 36 टेबल पर ईवीएम के माध्यम से मतगणना होगी। जबकि तीन अन्य टेबल संबंधित विधानसभा क्षेत्र के सहायक रिटर्निग अधिकारियों की होगी जहां पर डाटा संग्रहित करने का कार्य किया जाएगा। उन्होंने बताया कि नूंह विधानसभा क्षेत्र के लिए 14 टेबल लगाई गई है और 14 टेबल ही फिरोजपुर- झिरका, विधानसभा क्षेत्र के लिए लगाई जाएगी। इसी प्रकार से पुन्हाना विधानसभा क्षेत्र के लिए आठ टेबल होगी। उपायुक्त ने बताया कि प्रत्येक टेबल पर तीन सदस्यों का स्टाफ रहेगा। इस स्टाफ में काउंटिंग सुपरवाइजर, काउंटिंग सहायक व काउंटिंग माइक्रो आब्जर्वर शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि मतगणना में ड्यूटी देने वाले स्टाफ का आज नियमानुसार रेंडमाइजेशन किया गया है। उन्होंने बताया कि मतगणना के दिन ही यह जानकारी संबंधित स्टाफ को मिलेगी कि उसे कौन सी टेबल पर जाकर ड्यूटी देनी है। इसके अलावा रिजर्व स्टाफ की भी मतगणना के लिए व्यवस्था की गई है। बैठक में एसडीएम नूंह विशाल, एसडीएम फिरोजपुर झिरका डा. चिनार चहल, डीआईओ नदीम व राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद थे।