जीएल स्कूल के चेयरमैन राजेंद्र सिंह को कष्ट निवारण समिति से हटाया
City24news@सुनील दीक्षित
कनीना | दादरी मार्ग पर उन्हाणी के समीप बीती 11 अप्रैल को स्कूल बस सडक हादसे में मारे गए झाडली के 4 तथा धनौंदा के दो सहित छह मासूम विद्यार्थियों के पीडित परिजनों को न्याय दिलाने के मकसद से जिला प्रशासन की ओर से किए गए प्रयासों के सकारात्मक परिणाम आने शुरू हो गए हैं। पंस समिति के वाईस चेयरमैन रमेश महलावत व झाडली के पीडित परिजन संजय शर्मा ने बताया कि जिला उपायुक्त मोनिका गुप्ता की ओर से प्रदेश के सीएस को भेजी गई अनुशंसा के आधार पर जीएल स्कूल के चेयरेमैन राजेंद्र सिंह लोढा को जिला कष्ट निवारण समिति से हटा दिया है। हरियाणा के मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद की ओर से 27 मई को जारी किए गए पत्र क्रमांक 5-1-24-1डीजी के माध्यम से कहा गया कि 17 नवबंर 2023 को जारी किए गए गजट नोटिफिकेशन के मुताबिक उसे कष्ट निवारण समिति की सद्स्य मनोनीत किया गया था। स्कूल बस सडक हादसे में संलिप्तता मिलने पर उसे समिति स हटा दिया गया है। जिसे लेकर पीडित परिजनों ने राहत की सांस ली है। उन्होंने कहा कि स्कूल की मान्यता रद्द करने को लेकर भी डीसी की ओर से पत्र लिखा गया था। जिस पर कार्रवाई होना बाकी है।