एसडी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में सम्मान समारोह का आयोजन
City24news@सुनील दीक्षित
कनीना | एसडी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ककराला में मंगलवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें सीबीएसई बोर्ड द्वारा जारी 10वीं व 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में श्रेष्ठ स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियो को फूल माला पहनाकर सम्मानित किया गया। विद्यालय के चेयरमैन जगदेव यादव व प्राचार्य ओमप्रकाश ने बताया कि हर वर्ष की भॉति विद्यार्थियो ंने इस वर्ष भी उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम प्रदान किया है। 10वीं कक्षा में निधि सुपुत्री अनिल ने 500 में से 489 अंक प्राप्त कर प्रथम व कंचन सुपुत्री सत्यवान ने 485 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। 12वीं कक्षा की रोनक यादव सुपुत्री राजपाल सिंह यादव ने 500 में से 482 अंक प्राप्त कर प्रथम व प्राची सुपुत्री मुकेश कुमार ने 500 में से 477 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त कर श्रेष्ठ प्रतिभा का प्रदर्शन किया है। उन्होंने बताया कि 205 विद्यार्थियों ने बोर्ड की मेधा सूचि में अपना नाम दर्ज कराया है। विद्यालय के चेयरमैन जगदेव यादव ने उत्कृष्ट परिणाम प्राप्त करने के श्रेय विद्यार्थियों, अभिभावकांे एवं अध्यापकों को दिया है। उन्होंने बताया कि विद्यार्थियो को पढाई के साथ-साथ उनकी प्रतिभा अनुसार कौशल को विकसित करने की अधिक आवश्यकता है। उन्हंे स्कोर के साथ अधिक सीखने पर बल देना चाहिए। अभिभावकों से भी कहा कि हमें बच्चो की तुलना नहीं करनी चाहिए। प्रत्येक बच्चा विशेष प्रतिभा का धनी होता है जो क्षेत्र विशेष में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा सकता है। उन्होंने कहा कि एसडी विद्यालय सच्चाई व परिश्रम के साथ सफलता के मार्ग पर अग्रसर है। विद्यालय सीबीएसई के नियमों के अनुसार परिणाम प्रदर्शित करता है जो विश्वसनीय एवं सत्य पर आधारित है। विद्यालय एकेडमिक शिक्षा के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षा, खेल, सह-पाठयक्रम गतिविधियों, सूचना प्रौघोगिकी आधारित शिक्षा पर विशेष ध्यान रखते हुए विदयार्थियों के समग्र विकास पर बल दे रहा है। इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।