सौ प्रतिशत रिजल्ट के साथ एनबीएम बना जिले में सबसे ज्यादा मेरिट वाला स्कूल

0

City24news/संजय शर्मा
फरीदाबाद | मोहना स्थित एनबीएम कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने एक बार फिर से 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2023- 24 में सफलता के कीर्तिमान स्थापित करके समस्त ग्रामीण क्षेत्र को गौरव प्रदान किया है। इस उपलब्धि के साथ ही एनबीएम फरीदाबाद जिले में सबसे ज्यादा मेरिट वाला स्कूल बन गया है। मोहन वीडियो के मुताबिक अब यह स्कूल सुपर-30 का बेहतरीन उदाहरण बन गया है।इस स्कूल में 10वीं और 12वीं के कुल विद्यार्थी 36 हैं, जिनकी सफलता दर 100 प्रतिशत है। इस स्कूल से 23 विधार्थियों ने मेरिट एंव फर्स्ट डिविजन के 13 विद्यार्थी हैं।10वीं कक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों ने जिनमें से प्रथम स्थान पर पायल सुपुत्री श्री हरीश कुमार – 483 / 500 ( 96.6 प्रतिशत), द्वितीय स्थान पर मोनिका सुपुत्री श्री महेश – 478 / 500 ( 95.6 प्रतिशत), तृतीय स्थान पर प्रिंस सुपुत्र श्री बाबूलाल 471 / 500 ( 94.2 प्रतिशत) एंव 12th कक्षा के बोर्ड परिणाम जिसमें 57 विधार्थियों में मेरिट प्राप्त करने वाले विद्यार्थी 15 और फर्स्ट डिविजन प्राप्त करने कुल 42 विधार्थी रहे जिनमें अंजली 90 प्रतिशत, संजना 84.2 प्रतिशत, कुणाल 82.2 प्रतिशत अंक लाकर एनबीएम स्कूल का नाम रोशन किया है।इस सर्वश्रेष्ठ परीक्षा परिणाम के लिए स्कूल के चेयरमैन जगदेव अत्री ने सभी बच्चों व अभिभावकों और स्टाफ को बधाई देते हुए कहा कि “बड़े हर्ष के साथ कहना चाहता हूं हमारा विद्यालय खेल में भी फरीदाबाद में नंबर वन पोजिशन पर है हमारी बेटी डोली पुत्री श्री अशोक ने तीरंदाजी नेशनल में ब्रांज मेडल जीता।और अक्षित पुत्र अमित शर्मा ने क्रिकेट नेशनल में गोल्ड जीता और काफी बच्चे हमारे नेशनल खेल चुके हैं इन सब के पीछे चेयरमैन श्री जगदेव अत्री का विशेष योगदान है।उनकी मेहनत का फल है की बच्चे शिक्षा में और खेल में हरियाणा में नाम रोशन कर रहे हैं। इन सब के पीछे एनबीएम फैमिली का विशेष योगदान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *