मोदी ने देश को दंगा और आतंकवाद मुक्त बनाने का काम किया: कृष्णपाल गुर्जर
City24news@हरिओम भारद्वाज
होडल | फरीदाबाद लोकसभा चुनावी मैदान में तीसरी बार ताल ठोक चुके केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर का होडल विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क स्वागत कार्यक्रम के दौरान गुदराना, खांबी, पैंगलतू , बांसवा गांव के साथ होडल शहर में कई कार्यक्रम आयोजित किए। होडल नगर परिषद चेयरपर्सन इन्द्रेश कड्डन के प्रतिनिधि शीशपाल कड्डन द्वारा आयोजित विशाल जनसभा की व्यवस्था को देखकर कृष्णपाल गुर्जर की बांछे खिल गई। कार्यक्रम में मौजूद 108 जनप्रतिनिधि एवं पंच सरपंचों का पगड़ी बांध कर स्वागत किया गया। होडल नगर परिषद के पार्षदों और चेयरपर्सन के जनप्रतिनिधि शीशपाल कड्डन ने भाजपा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर को शक्ति का प्रतीक गदा भेंट किया। वहीं ब्राह्मण समाज द्वारा फरसा, जोगी समाज द्वारा त्रिशूल भेंट किया। इसी प्रकार सेन समाज, कोहली समाज एवं विभिन्न समाज के प्रतिनिधि मंडलों ने स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि इंडी गठबंधन एक ऐसी गाड़ी है जिसका कोई ड्राइवर निश्चित नहीं है। देश का प्रधानमंत्री कौन बनेगा नहीं पता और भाजपा के पास मजबूत सर्वश्रेष्ठ यशस्वी नरेंद्र मोदी है। आज देश में कहीं कोई दंगा फसाद नहीं है। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जो लोग चाय बेचने वाला कहते थे। उस चाय बेचने वाले ने जो काम अर्थशास्त्री मनमोहन सिंह जैसे नेता नहीं कर पाए, वह काम चाय बेचने वाले भारत देश की अर्थव्यवस्था को 11 वे नम्बर से 5 वे नम्बर पर पहुंचा कर दिखाया है। अब भारत दुनिया की पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश है। गुर्जर ने कहा जनता ने भाजपा को मौका दिया तो कशमीर से धारा 370 हटी, पाकिस्तान और बंगलादेश से सताए हुए हिन्दू जो भारत मे शरणार्थी थे उन्हें भारत की नागरिकता दी, अयोध्या में भव्य मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम का मंदिर बना, जहाँ भगवान राम लला विराजमान भी हुए। इतना ही नही जो काम 70 सालों में नहीं हुए, वह काम देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 10 सालों में हुए है। चाहे हाईवे हो, चाहे मेडीकल कालेज हो, यूनिवर्सिटी हो, आईआईटी हो, ऐम्स जैसे अस्पताल हो, रेलवे का विस्तार हो। गुर्जर ने कहा जब अटल बिहारी वाजपेयी देश के प्रधानमंत्री थे, उस दिल्ली में एक आल इंडिया मेडिकल अस्पताल होता था और जब वह 5 साल बाद 2004 में छोड़ कर गए। तो उन्होंने 5 नए आल इंडिया मेडिकल अस्पताल ऐम्स जैसे बनाए। उसके बाद 10 साल कांग्रेस की सरकार रही। लेकिन एक भी ऐम्स जैसा अस्पताल नहीं बना। यह है मोदी की गारंटी उन्होंने बताया कि अगर देश को आगे ले जाना है फिर से मोदी को देश का प्रधानमंत्री बनना होगा जिसके लिए हम सबको मिलकर आप एकजुट होकर मोदी का सहयोग करना होगा वहीं भाजपा प्रत्याशी भारत देश मे मोदी की सरकार तो ऐम्स जैसे अस्पतालों की संख्या 6 से बढ़ाकर 23 कर दी गई है और मोदी की सरकार में आज देश मे कही दंगा नहीं है और ना ही कही आतंकवाद है। भारत देश की आंतरिक सुरक्षा को मजबूर कर देश को दंगा और आतंकवाद मुक्त बनाने का काम किया गया है। उन्होंने लोगों से आगामी 25 मई को एकजुट होकर भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की। उपस्थित जनसमूह ने दोनों हाथ उठाकर समर्थन देने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर भाजपा विधायक जगदीश नायर, वरिष्ठ नेता हरेंद्र सिंह रामरतन,नगर परिषद वाइस चेयरमैन वीरेंद्र उर्फ वीरु, भिडूकी गांव की सरपंच शशि बाला, पार्षद जुबीन ठुकराल, सरपंच राजू फौजी, सरपंच बहादुर सिंह, जगप्रिय, बहादुर सिंह एडवोकेट,भगत सिंह रावत, भाजपा रमेश कोली पूर्व पार्षद राजू आदि मौजूद थे।