कनीना कोर्ट में लगेगी राष्ट्रीय लोक अदालत
City24news@सुनील दीक्षित
कनीना | शनिवार 11 मई को एजडीजेएम न्यायालय कनीना में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस अदालत में दीवानी,रिकवरी, चालान, मोटर व्हीकल एक्ट, परिवार वाद सहित विभिन्न प्रकार के परिवाद रखे जाऐगें। जिनका आपसी सहमति से निपटारा किया जायेगा। लोक अदालत में केसों की सुनवाई के लिए बैंच का गठन किया गया है। जिसके अध्यक्ष जेएमआईसी प्रवीन कुमार व सद्स्य के रूप में अधिवक्ता ओपी यादव रामबास को शामिल किया गया है। लोक अदालत में दोनों पक्ष हाजिर होकर आपसी सहमति से अपने परिवादों का निपटारा कर सकते हैं।