3 अलग-अलग मामलों में करीब 15 लाख रुपए की कीमत की शराब सहित 3 तस्कर आरोपी धरे

0

City24news/ज्योति खंडेलवाल
पलवल| पुलिस प्रवक्ता कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार डॉ अंशु सिंगला, पुलिस अधीक्षक पलवल के कुशल नेतृत्व में जिला पुलिस द्वारा लोकसभा चुनाव मध्य नजर एक विशेष अभियान शराब तस्करी पर प्रहार करते हुए अवैध शराब तस्करों की धरपकड़ के संबंध में चलाया हुआ है। इसी मुहिम के अंतर्गत दिनांक 8 मई 2024 को क्राइम ब्रांच पलवल प्रभारी निरीक्षक उमर मोहम्मद की टीम में तैनात सहायक उप निरीक्षक मेहरचंद की टीम ने थाना शहर क्षेत्र अंतर्गत नूंह पलवल रोड पर पर नाका बंदी कर गाडी पिकअप नम्बर HR-73B-0648 सवार गांव बढा थाना सदर पलवल निवासी चालक को विभिन्न मार्का बीयर की 100 पेटी व विभिन्न मार्का शराब अंग्रेजी की कुल 140 पेटी बरामद अवैध शराब सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।

वहीं दूसरे मामले में थाना शहर पलवल प्रभारी उप निरीक्षक राजेश कुमार ने थाना अंतर्गत सिविल हॉस्पिटल पलवल मोड पर नाकाबंदी कर स्कुटी होन्डा एकटिवा न0 HR 30 Y- 6632 सवार ढेर मोहल्ला पलवल निवासी चालक को 3 पेटी मार्का देशी मस्ताना सहित काबू करने में सफलता हासिल की।

तीसरे मामले में थाना गदपुरी में तैनात उप निरीक्षक शीशराम ने गदपुरी से जवाहर नगर कैंप कॉलोनी पलवल निवासी एक आरोपी को अवैध 56 पव्वा देशी शराब मस्ताना सहित काबू किया।

उपरोक्त मामलों में आरोपियों के विरुद्ध संबंधित थानों में आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीबद्ध कर कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *