एस पी एस इंटरनेशनल ने दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
City24news@ज्योति खंडेलवाल
पलवल | हुडा सेक्टर-2 स्थित एस पी एस इंटरनेशनल के छात्रों ने धूमधाम से मनाया पृथ्वी दिवस। इस अवसर पर एनवायरमेंट अवेयरनेस से जुड़ी विभिन्न प्रकार की एक्टिविटीज का भी आयोजन किया गया जिसमें *बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट*, *सेव आवर प्लैनेट अर्थ* ,*गो ग्रीन* जैसे विषयों पर पेंटिंग तथा पोस्टर मेकिंग में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और अपनी कला का प्रदर्शन किया और छात्रों ने अपनी-अपनी कक्षाओं में आत्मनिर्भर ग्रह पृथ्वी की सुरक्षा और संरक्षण की शपथ भी ली। बच्चों को प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण के महत्व के बारे में जागरूक करने और उन्हें अपने पर्यावरण की रक्षा में योगदान देने के लिए प्रेरित करने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विद्यालय में नियमित रूप से चलने वाली स्पोर्ट्स एक्टिविटीज का भी छात्रों ने जमकर लुफ्त उठाया जिसमें खो-खो, बैडमिंटन, एथलेटिक्स, योगा, वॉलीबॉल, ताइक्वांडो और तैराकी जैसे खेल शामिल हैं। अधिकतर छात्रों ने मौसम के अनुकूल खेल तैराकी मैं अधिक रुचि दिखाई तथा बढ़ चढ़कर भाग लिया।
विद्यालय के संस्थापक सुरेश भारद्वाज ने भी सभी छात्रों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया और साथ ही विद्यार्थियों को पृथ्वी की रक्षा में पूरा सहयोग देने का प्रण दिलाया। विद्यालय की अकादमिक डायरेक्टर डॉक्टर संतुष्टि थापर ने बताया कि एस पी एस इंटरनेशनल विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए समय समय पर इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करता है जिसके माध्यम से सभी विद्यार्थियों को भविष्य में एक जिम्मेदार नागरिक बनाकर पूरे समाज गौरव बढ़ाते का काम विद्यालय नियमित रूप से करता है। प्रधानाचार्या ममता छाबड़ी ने भी विद्यार्थियों द्वारा पेश किए कार्यक्रमों की प्रशंसा की।