स्कूल बस हादसे में मारे गए बच्चों की भटकती आत्मा दोषियों को सडाएगी नरक मेंः जयहिंद

0

जब तक न्याय नहीं मिलेगा बच्चों की आत्मा को शांति नहीं मिलेगी
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना-दादरी मार्ग स्थित गांव उन्हाणी के समीप पिछले बृहस्पतिवार को जीएल पब्लिक स्कूल कनीना की बस हादसे में मारे गए 6 मासूमों बच्चों की मौत पर नवीन जयहिंद ने गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ परिवार ही नहीं समाज के लिए भी चिंता का विषय है। जयहिंद ने इतनी बड़ी अनदेखी पर नराजगी जाहिर करते हुए कहा कि जब अभिभावक पिछले कई महीनों से इस स्कूल बस चालक को लेकर शिकायत कर रहे थे उसके बावजूद भी स्कूल चेयरमैन और प्रशासन ने सुध क्यों नहीं ली ? राजनीतिक संरक्षण की वजह से अब तक स्कूल पर कोई भी कार्यवाही नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि स्कूल की आड़ में विद्यार्थियों तथा अभिभावकों का खून चूसा जा रहा था। यह पूरा मामला बड़ा ही संवेदनशील और कई जिंदगियों को न्याय दिलाने वाला है। उन्होंने कहा कि मामले में कोई भी कोताही न बरती जाए। सरकार व माननीय हाई कोर्ट इस पुरे मामले की जांच के लिए स्पेशल टीम का गठन करे। साथ ही स्कूल की प्रॉपर्टी की जांच की जाए ओर केस में अटैच भी की जाये। जयहिंद ने कहा कि उन छः मासूमों ने जिन्होंने असमय अपना जीवन गंवाया उन्हें न्याय दिलाने के लिए वे पीडित परिवारों के साथ हैं। बच्चों की भटकती आत्मा दोषियों को नरक में सडा कर मारेगी। जब तक न्याय नहीं मिलेगा बच्चों की आत्मा को शांति नहीं मिलेगी। जो बच्चे घायल है भगवान उन्हें शीघ्र स्वास्थ लाभ व शक्ति दे।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *