उप नागरिक अस्पताल कनीना में शिविर आयोजित कर कर्मचारियों को दिया आगजनी पर काबू पाने का प्रशिक्षण
फायर सेफ्टि विभाग के कर्मचारियों ने दिया प्रशिक्षण
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना| हरियाणा फायर सेफ्टी विभाग की ओर से उप नागरिक अस्पताल कनीना में शुक्रवार को प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें अस्पताल के चिकित्सकों सहित चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को आपातकाल के लिए प्रशिक्षित किया गया। महेंद्रगढ से आए फायर कर्मचारी विकास कुमार व प्रदीप कुमार की टीम ने आगजनी को नियंत्रित करने का प्रशिक्षण दिया। जलती हुई आग पर काबू पाने के लिए फायर सिलेंडर का इस्तेमाल करने, घायल मरीजों को सुरक्षित बचाने के तौर-तरीके बताए। उन्होंने अस्पताल के स्टाफ को आगजनी पर काबू पाने तथा दमकल वाहन से प्रेशर युक्त पानी चलाकर भी दिखाया। उन्होंने कहा कि अस्पताल भवन के प्रत्येक कमरे में फायर सिलेंडर लगे हुए हैं। उनकी समय-समय उनकी जांच की जानी चाहिए। प्रशिक्षण के दौरान डाॅ सुंदर लाल,डाॅ जितेंद्र मोरवाल,डाॅ अंकित,डाॅ विनय,डाॅ नेहा,राजकुमारी,कमेलश सहित अस्पताल के चतुर्थश्रेणी कर्मचारी उपस्थित थे।