मतदाता जागरूक्ता कार्यक्रम को लेकर महिला महाविद्यालय उन्हाणी में किया गया नुक्कड नाटक का मंचन
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | निकट भविष्य में होने वाले लोकसभा चुनाव में अत्यधिक मतदान करने के उद्देशय से जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से मतदाजा जागरूक्ता कार्यक्रम चलाया गया है। जिसके अंतर्गत अधिकारियों की टीम विभिन्न गावों में जाकर मतदाताओं को जागरूक कर रही है। इसी कडी में राजकीय महिला महाविद्यालय उन्हाणी में जागरूक्ता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें एसडीएम सुरेद्र सिंह,नायब तहसीलदार दलबीर सिंह दुगल,प्राचार्य डॉ.विक्रम सिंह ने महाविद्यालय की छात्राओं को मतदान के लिए प्रेरित किया। उन्होंने एक-एक वोट की कीमत को उदाहरण देकर समझाया। उन्होंने कहा कि छात्राएं न केवल स्वयं मतदान करेगीं बल्कि अपने परिजनों को भी मतदान केंद्र तक ले जाकर उनका मतदान कराएगीं। कानूनगो राजपाल की ओर से इस सम्बंध में प्रश्रोत्तरी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें छात्राओं ने अपनी बुद्वि कौशल का परिचय दिया। छात्रों ने मतदाता जागरूक करने की दिशा में मेरा पहला वोट देश के नाम नुक्कड नाटक का मंचन किया गया।