अखिल भारतीय क्षत्रिय समाज की अनदेखी भाजपा को कर सकती है नुकसान – राष्ट्रीय उपाध्यक्ष
City24news@अनिल मोहनियां
नूंह | अखिल भारतीय क्षत्रिय समाज को लम्बे समय दरकिनार किया जा रहा है और क्षत्रियों के मान सम्मान को ठेस पहुँचाई जा रही हैं जिसे लेकर आखिरकार अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कुंवर सायरन ज्वाला राणा बालौत तवंर उर्फ चौधरी लियाकत अली ने कहा कि भाजपा सरकार क्षत्रियो के मान सम्मान के साथ छेड़छाड़ ना करें नही तो आने वाले लोकसभा चुनाव में बीजेपी को हार का सामना करना पड सकता है। लेकिन बीजेपी ने जिस तरह से इन कुछ दिनों में क्षत्रियों का राजनीतिक नेतृत्व कमजोर किया है उससे समस्त क्षत्रिय समाज परेशान है क्योंकि क्षत्रिय समाज की बड़ी नेता वसुंधरा राजे सिंधिया का जिस तरीके से कद घटाया गया है और उन से राजस्थान की गद्दी छिनी गई है और क्षत्रिय नेता और पूर्व कृषि मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर का जिस तरीके से कद घटाया गया है और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को जिस तरीके से साइड लाइन किया गया है इन सारी हरकतों को देखते हुए क्षत्रिय समाज बीजेपी से खफा चल रहा है और उनकी नाराजगी आने वाले समय में बीजेपी के लिए खतरे की घंटी बन सकती है
इसलिए मैं अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष होने के नाते यह कहता हूं कि भाजपा सरकार क्षत्रिय समाज की परेशानियों को दूर करें और उन्हें राजनीति में उचित सम्मान देकर उन्हे बीजेपी पार्टी से पुनः उचित मान सम्मान पद देकर जोड़े वरना क्षत्रिय समाज का विरोध बीजेपी का हार का प्रमुख कारण बन सकता है जिससे सनातन धर्म के लोगों की भावनाओं को आगे चलकर कमजोरी महसूस किया जाएगा
आने वाले समय में क्षत्रिय समाज अगर यह महसूस करता है कि भाजपा सरकार क्षत्रिय समाज के लिए उचित सम्मान दे रही है तो वह एक बार फिर से बीजेपी के साथ जुड़ जाएगा और वह भाजपा सरकार ने एक अच्छा भविष्य होगा। इसलिए अपने गुरूर और घमंड को बीजेपी को कम करना चाहिए और जो लोग लंबे समय से बीजेपी के लिए कुर्बानियां देते आ रहे हैं उनका उचित मान और सम्मान देना चाहिए । जिसे लेकर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कुंवर सायरन ज्वाला राणा बालौत तंवर उर्फ चौधरी लियाकत अली जो कि चौधरी 36 बिरादरी बारह बावन पाल है। जो कि 36 बिरादरी का प्रमुख नेता है तथा क्षत्रिय समाज में अपनी एक महत्वपूर्ण पकड़ रखते है उन्होंने बताया कि अगर समय रहते भाजपा सरकार ने क्षत्रिय समाज को उचित सम्मान नहीं दिया तो आने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहे राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने मीटिंग होगा एजेंडा राष्ट्रीय स्तर पर तैयार कर जारी कर दिया हैं जिसे लेकर आने वाले दोनों में मीटिंगों का दौर जारी रहेगा इन सभाओं के माध्यम से राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरकार को बताना चाहते हैं कि समय रहते ही अगर भाजपा सरकार ने क्षत्रियों को उचित सम्मान नहीं दिया तो उसका परिणाम लोकसभा चुनाव में सरकार को भुगतना पड़ेगा जिसे लेकर उन्होंने मेरू गढ़वाल, क्षत्रियों ,छत्तीसगढ़ राजस्थान के मीणा क्षत्रियों और मध्य प्रदेश के मराठे क्षत्रियों में हरियाणा व राजस्थान के मेव क्षत्रियों राजपूतों में मीटिंग का एजेंडा जारी कर दिया गया है जिसे लेकर आगामी मीटिंगों का दौर जारी रहेगा जिससे लोकसभा चुनाव में भाजपा को काफी नुकसान होने की संभावना है अगर समय रहते सरकार न जागी तो उसका अनजाम सरकार को भुगतना पड़ सकता है अब देखने वाली बात यह है कि अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के उपाध्यक्ष की चेतावनी को लेकर भाजपा सरकार क्षेत्रियों को सरकार में कितना सम्मान देती है या उन्हें भी किनारे खड़े कर आगे बढ़ जाती है।