तावडू़ अनाज मंडी में 8 से 13 अप्रैल तक जारी रहेगी सरसों की खरीद
तावडू अनाज मंडी में 8 अप्रैल से शुरू हुई गेहूं की भी खरीद
एसडीएम एवं प्रशासक मार्केट कमेटी तावडू़ संजीव कुमार ने दी जानकारी
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह| एसडीएम एवं प्रशासक मार्केट कमेटी तावडू़ संजीव कुमार ने बताया कि किसानों की सुविधा के लिए तावडू़ स्थित अनाज मंडी में किसानों की सरसों की सरकारी खरीद सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम समर्थन मूल्य 5650- रुपए प्रति क्विंटल की दर से 8 से 13 अप्रैल तक जारी किए गए गावों के रोस्टर के हिसाब से की जाएगी ताकि किसानों को समस्या का सामना न करना पड़े।
संजीव कुमार ने कहा कि 8 अप्रैल से ही तावडू अनाज मंडी में गेहूं की खरीद भी शुरू हो चुकी है। 8 अप्रैल को रोस्टर में निरस्त किए गए गांव खरखडी, चीला व पंचगांवा गांव की गेहूं की फसल 11 अप्रैल को खरीदी जाएगी।
उन्होंने किसानों से आह्वान किया कि वे अपनी बारी अनुसार ही अपनी फसल को मंडियों में बचने के लिए लाएं।
*इस प्रकार रहेगा तावडू़ अनाज मंडी का रोस्टर*
एसडीएम एवं प्रशासक मार्केट कमेटी तावडू़ू ने बताया सोमवार 8 अप्रैल को जौरासी, फतेहपुर, रंगाला व राठीवास, मंगलवार 9 अप्रैल को घुडाका, उटोन, मोहमदपुर अहिर, दादू, सराय, कोटा खंडेवला, गंगवानी, जलालपुर सोहना, बेरी निफ्सी तावडू़ व सोहना, सूटाका, बुधवार 10 अप्रैल को झामुवास, गुढ़ी, शेखपुर, सबरस, डिंगरहेड़ी,स्यानिका, सुनारी, खोरी कला, खोरी खुर्द, निजामपुर तावडू़, डिढारा, भडंगपुर, अतीतका, चुन्दिका, गुरूवार 11 अप्रैल को मंडारका, बावला, कांगरका, भोगीपुर, नाहरपुर, मिलकपुर, सुबासेडी, सैदपुर, रानियाकी, गुरनावट, सेवका, शुक्रवार 12 अप्रैल को सहशौला, धुलावट, छज्जुपुर, बिधुवास, मेढला, सूंध, चाहालका, भंगोह, जफराबाद, बामडौली, खरक, सोहना व तावडू़, नन्दूकी शनिवार 13 अप्रैल को चौरासी , खरखडी, चीला व पंचगांवा, राहेड़ी, माल्हाका, डालाका, बुराका तावडू़ के किसानों की सरसों की पैदावार की निर्धारित एमएसपी पर खरीद की जाएगी।
प्रशासक मार्केट कमेटी तावडू़ ने किसानों से आह्वान किया कि वे अपनी सरसों की फसल को अच्छी तरह सुखाकर व साफ करके जिस दिन उनके गांव का नम्बर हो, उसी दिन सुबह 9 बजे से सायं 5 बजे तक किसी भी समय ला सकता है। उन्होंने बताया कि केवल वही किसान अपनी सरसों लेकर आएं ताकि किसानों को को अपनी सरसों बेचने में किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने स्पष्ट किया कि गेट पास कटवाने के लिये किसान अपना आधार कार्ड अवश्य साथ लेकर आएं।