वाहन चालकों को ब्लैक फ़िल्म लगाना पड़ा महंगा
City24news@निकिता माधोगड़िया
रेवाड़ी। पुलिस महानिदेशक हरियाणा शत्रुजीत कपूर के आदेश अनुसार हरियाणा पुलिस द्वारा 1 अप्रैल से 7 अप्रैल तक ब्लैक फिल्म लगी गाड़ियों के विरुद्ध एक विशेष अभियान चलाया गया है। अगर कोई ब्लैक फिल्म लगी गाड़ी मिलती है तो उसके खिलाफ चालानी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी जिसमें 10 हजार रुपये तक का जुर्माना है। आदेशों की अनुपालना में एसपी शशांक कुमार सावन के मार्गदर्शन में रेवाड़ी पुलिस द्वारा भी ऐसे वाहन चालकों पर कार्रवाई शुरू कर दी है। रेवाड़ी पुलिस द्वारा इस अभियान तहत अब तक ब्लैक फिल्म लगी हुई 11 गाड़ी चालकों के चालान किए गए तथा उन पर 1लाख 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया।
पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने बताया कि ब्लैक फिल्म लगाना यातायात नियमों के खिलाफ है, जिसके लिए हरियाणा पुलिस द्वारा 1 अप्रैल से 7 अप्रैल 2024 तक विशेष अभियान चलाया गया है। इस संबंध में यातायात पुलिस व थाना प्रबंधकों तथा चौकी प्रभारियों को आदेश दे दिए गए हैं अगर कोई भी वाहन चालक अपनी गाड़ी पर ब्लैक फिल्म लगाए हुए मिलता है तो उसका चालान किया जाए। पुलिस अधीक्षक ने आमजन से भी यातायात के नियमों का पालन करने की अपील करते हुए कहा कि वे यातायात के नियमों का पालन जरूर करें, उनकी अनदेखी न करें। अगर कोई यातायात के नियमों की अवहेलना करता हुआ मिलता है तो ऐसे वाहन चालकों के चालान किए जाएंगे। इसके अलावा उन्होंने लोगों से यह भी अपील की है कि यदि आपको कोई भी पटाखा मोटरसाइकिल चालक बुलेट पटाखा बजाता या किसी गाड़ी पर ब्लैक फिल्म लगी मिले तो आप तुरंत इसकी सूचना डायल 112 पर दे सकते हैं ताकि उनके खिलाफ कार्रवाई अमल लाई जा सके।