ईश्वर की भक्ति से मिलती है आत्मिक शांति : श्रीकृष्णा स्वामी
City24news@निकिता माधोगड़िया
रेवाड़ी। भक्ति भाव प्रवाह समिति के सौजन्य से यहां के स्वामी उमा भारती स्कूल में आयोजित कराई जा रही श्रीमद देवी भागवत कथा सप्ताह के पांचवें दिन मंगलवार को व्रन्दावन से पधारे संत श्री कृष्णानन्द स्वामी महाराज ने कहा कि सांसारिक जीवन से कुछ समय ईश्वर की भक्ति करने से आत्मिक शांति मिलती है।
श्री कृष्णा नन्द स्वामी ने नवरात्रों की महत्ता पर बोलते हुए कहा कि माँ देवी के तीन रूप सरस्वती, लक्ष्मी व मा कलिका की आराधना से ना केवल व्यक्ति विशेष का अपितु समस्त समाज का कल्याण होता है। उन्होंने सभी देवियों की महिमा एवम पूजा विधि की महत्ता का वर्णन करते हुए सभी को मन्त्र मुग्ध कर दिया। स्वामी जी ने रामायण, भागवत व कृष्ण अवतार के आध्यात्मिक पहलूओं पर प्रकाश डालते हुए इन कथाओं के पात्रो से प्रेरणा लेने की बात भी कही। स्वामी जी ने पांचवें दिन पार्वती जन्म, शिव-पार्वती विवाह व माँ भुवनेश्वरी की कथा के बारे में भी बताया। आयोजन समिति की संयोजिका सुश्री कमलेश भारती ने महाराज श्री सहित सभी का आभार जताते हुए कहा कि श्रीमद भागवत कथा सप्ताह का आयोजन पिछले डेढ दशक से कराते आ रहे हैं
प्रति वर्ष हज़ारों की संख्या मे श्रद्धालु धर्म लाभ अर्जित करते आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस बार कथा सप्ताह का शुभारंभ 29 मार्च को कलश यात्रा से हुआ था। उन्होंने कहा कि कथा सप्ताह का समापन 4 अप्रैल बुधवार को होगा। समापन अवसर स्कूल परिसर में ही भंडारे का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर प्राचार्य दीवान सिंह, सीताराम, रामु भाई, श्याम बिहारी, रत्ना गोयल, महेश गर्ग, उषा रुस्तगी, पूनम शर्मा, मोनिका पण्डिता, सुरेश कुमारी, गायत्री यादव, सुनीता देव, कुसुम यादव, गिरिजा भारद्वाज, रजनी बुधिराजा, चंद्रप्रकाश, अंजू नारंग, मृदुला माथुर, यशपाल, सरोज शर्मा, सुरेश कुमार, आर्या सैनी, अभिषेक, नीतू, मधु शर्मा, पूनम यादव, कीर्ति, संजय कुमार, जितेंद्र कुमार, निर्मल, मनीषा, मोनिका नरूला, वन्दना व स्नेहलता सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।