प्रदेश में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए खोले 77 नए कालेज- स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव 

0

प्रत्येक 20 किलोमीटर के दायरे में खोला एक राजकीय कॉलेज, जिसमें से 32 कालेज बेटियों के लिए खोले
स्वास्थ्य मंत्री ने बतौर मुख्यातिथि नूंह में जिला स्तरीय 76वें गणतंत्र दिवस समारोह में फहराया राष्टï्रीय ध्वज 
जिला वासियों को दी गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की टीमों को दिए 1.51 लाख रुपए
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह । हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने कहा कि प्रदेश सरकार ने शिक्षा को बढ़ावा देने तथा बेटियों को शिक्षा से जोड़ने के उद्देश्य से प्रत्येक 20 किलोमीटर के दायरे में एक राजकीय कॉलेज खोला है। इसके लिए गत 10 वर्षों में कुल 77 नये सरकारी कॉलेज खोले गए, जिनमें से 32 कालेज केवल लड़कियों के हैं। गरीब परिवारों के होनहार बच्चों के लिए बारहवीं कक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाने पर स्कोलरशिप देने का प्रावधान किया गया है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी युवाओं को रोजगारपरक शिक्षा देने, चरित्रवान बनाने व उनमें नैतिक गुणों का समावेश करने के उद्देश्य से नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू की है। हरियाणा प्रदेश इस नीति को लागू करने में देश में प्रथम रहा है। 

 स्वास्थ्य मंत्री रविवार को स्थानीय पुलिस लाइन के परेड ग्राउंड में आयोजित जिला स्तरीय 76वें गणतंत्र दिवस समारोह में बतौर मुख्यातिथि राष्टï्रीय ध्वज फहराने के बाद जिलावासियों को अपना शुभ संदेश दे रही थी। इससे पहले उन्होंने शहीद स्मारक पर जाकर पुष्प अर्पित कर शहीदों को नमन कर याद किया। 

 समारोह में सुश्री आरती सिंह राव ने जिला नूंह वासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज से 75 वर्ष पहले वर्ष 1950 में हमारा संविधान लागू हुआ, जिससे हम सभी को समान न्याय, स्वतंत्रता और समानता का अधिकार मिला। आज हम भारत के संविधान का 76वां गणतंत्र महोत्सव मना रहे हैं तथा इसी वर्ष पूरे देश में ‘हमारा संविधान-हमारा अभियानÓ कार्यक्रम भी चलाया जा रहा है, ताकि संविधान के महत्व के बारे में सभी देशवासी जागरूक हो सकें। यह युवा पीढ़ी को संविधान की मूल भावना से अवगत करवाने की एक अनूठी पहल है। उन्होंने कहा कि देश को आजादी दिलाने के लिए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, लाला लाजपतराय, सरदार बल्लभ भाई पटेल, डा. राजेन्द्र प्रसाद, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जैसे अनेक महापुरुषों और स्वतंत्रता सेनानियों ने कड़ा संघर्ष किया था। शहीद भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव, चंद्र शेखर आजाद और उधम सिंह जैसे क्रांतिकारियों के बलिदानों के कारण ही आज हम आजादी की खुली हवा में सांस ले रहे हैं। देश के आजाद होने के बाद अपना संविधान बना पाए। 

 उन्होंने कहा कि आजादी की लड़ाई में हरियाणा प्रदेश का भी अहम योगदान रहा है। देश की सशस्त्र सेनाओं में हर दसवां सिपाही हरियाणा से है। हरियाणा सरकार ने अग्निवीर भाइयों के लिए एक पॉलिसी बनाई है ताकि उनको सेना में सेवा करने के बाद फिर से नौकरी मिल सके या वे अपनी पसंद का कोई काम-धंधा शुरू कर सकें। सरकार ने एक नई योजना बनाई है कि अगर किसी रोड-एक्सीडेंट में कोई व्यक्ति घायल होता है तो अस्पताल में पहुंचते ही उसका इलाज शुरू कर दिया जाएगा। इसके लिए सरकार की ओर से 1.50 लाख रुपये तक का अस्पताल को खर्च देगी। आज खेलें में भी हरियाणा का बड़ा नाम है। नेशनल चैंपियनशिप से लेकर ओलंपिक खेलों तक प्रदेश के खिलाड़ी नाम रोशन कर रहे हैं। देश को जितने मैडल मिलते हैं, उनमें से आधे से अधिक मेडल हरियाणा के खिलाड़ी जीत कर देश की झोली में डालते हैं। हमारी बहनें भी बॉक्सिंग, कुश्ती, हॉकी, कबड्डी व शूटिंग, कबड्डी व खो-खो जैसे अनेक खेलों में अपना दम दिखा रही हैं। प्रदेश सरकार भी बहन-बेटियों को पूरा मान-सम्मान दे रही है। प्रदेश में गिरते लिंगानुपात को रोकने तथा महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए पानीपत की ऐतिहासिक धरा से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओÓ कार्यक्रम शुरु किया था। सरकार के प्रयासों से अब 10 वर्षों बाद प्रदेश का लिंगानुपात 861 से बढ़कर 910 पहुंच गया है। गांवों के विकास में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए पंचायती राज संस्थाओं में महिलाओं को 50 प्रतिशत भागीदारी दी है। प्रदेश में एक-तिहाई राशन डिपो महिलाओं को देने का प्रावधान किया है। ‘अटल किसान मजदूर कैंटीनÓ व वीटा बिक्री केंद्रों का संचालन भी महिलाओं को सौंपा गया है। 

 उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत लाभार्थी परिवारों को 500 रुपये में गैस सिलेंडर देने का निर्णय लिया है, जिससे प्रदेश के लगभग 46 लाख परिवारों को लाभ मिलेगा। इसके अतिरिक्त, मुख्यमंत्री दुग्ध उपहार योजना के तहत कुपोषण से निपटने के लिए 14 से 18 वर्ष आयु की स्कूली छात्राओं को 150 दिनों तक फोर्टिफाइड दूध उपलब्ध कराया जाएगा। महिलाओं को ‘हरियाणा मातृशक्ति उद्यमिता योजनाÓ के तहत स्वरोजगार के लिए लोन की राशि को बढ़ाकर 5 लाख रुपये किया जा रहा है। प्रदेश में सड़क मार्गों को भी मजबूत बनाया जा रहा है। केएमपी-केजीपी जैसी आधुनिक परियोजनाओं के बाद अब हरियाणा ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर भी बनाया जा रहा है। इन परियोजनाओं के पूरा होने से प्रदेश की जनता को बहुत लाभ होगा। प्रदेश सरकार ने हर क्षेत्र में ई-गवर्नेंस के माध्यम से क्रांतिकारी बदलाव किए हैं। कृषि क्षेत्र में ‘मेरी फसल-मेरा ब्यौराÓ पोर्टल बनाकर किसानों के हित की अनेक योजनाओं को इससे जोड़ा है। सरकार ने पंचायतों, नगर निगम और नगर पालिकाओं में भी पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षण को बढ़ाया है। पंचायती राज संस्थाओं में बीसी-ए वर्ग के लिए 8 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान था, अब बीसी-बी वर्ग के लिए भी 5 प्रतिशत आरक्षण लागू किया जाएगा। शहरी स्थानीय निकायों में भी बी.सी.-बी वर्ग के लिए 5 प्रतिशत आरक्षण लागू किया जाएगा। मुख्यातिथि ने गणतंत्र दिवस समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाली टीमों को एक लाख 51 हजार रुपए देने की घोषणा की तथा इन स्कूलों में सोमवार के लिए अवकाश करने की घोषणा भी की। 

 उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह व कार्यक्रम में मंत्री की उपस्थिति का फोटो भेंटकर उनका सम्मान किया। इस अवसर पर वक्फ बोर्ड के प्रशासक जाकिर हुसैन, जिला परिषद के चेयरमैन जान मोहम्मद, जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुशील कुमार, पुलिस अधीक्षक विजय प्रताप सिंह, अतिरिक्त उपायुक्त प्रदीप सिंह मलिक, एएसपी सोनाक्षी सिंह, सीईओ जिला परिषद अमित कुमार गुलिया, जीएम रोडवेज एकता चोपड़ा, एसडीएम नूंह प्रदीप अहलावत, एमडीए के डिप्टी सीईओ लक्ष्मी नारायण, सीटीएम अशोक कुमार व अन्य प्रशासनिक अधिकारी तथा भाजपा जिला अध्यक्ष नरेंद्र पटेल, पूर्व डिप्टी स्पीकर आजाद मोहम्मद, नप नूंह संजय मनोचा, योगेश तंवर सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *