11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह उपमंडल पुन्हाना में भव्य रूप से संपन्न

-योग को जन-जन तक पहुंचाने का लिया गया संकल्प: एसडीएम कंवर आदित्य विक्रम
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह |जिला नूंह के उपमंडल पुन्हाना में 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस अनाज मंडी में अत्यंत उत्साह, गरिमा एवं पारंपरिक भारतीय संस्कृति की भावना के साथ मनाया गया। इस अवसर पर एसडीएम पुन्हाना कंवर आदित्य विक्रम ने बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम की अध्यक्षता की और सामूहिक योग अभ्यास सत्र का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया। उन्होंंने योग दिवस की थीम- एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग है। योग केवल शारीरिक अभ्यास नहीं बल्कि मानसिक, आध्यात्मिक और भावनात्मक संतुलन का विज्ञान है। योग भारतीय संस्कृति की एक अमूल्य धरोहर है, जिसे आज पूरी दुनिया ने अपनाया है। इसी प्रकार ब्लॉक पिनगवां के राजकीय बाल वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय पिनगवां में नायब तहसीलदार नगीना ने मुख्यतिथि के तौर पर भाग लिया और लोगों को योग दिवस के अवसर संबोधित किया।
उन्होंने विभिन्न विभागों के अधिकारी, शिक्षण संस्थानों के छात्र-छात्राएं, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा वर्करों बड़ी संख्या में आमजन ने भाग लिया। एसडीएम ने योग प्रशिक्षकों द्वारा उपस्थितजनों को सूर्य नमस्कार, ताड़ासन, वृक्षासन, भुजंगासन, कपालभाति, अनुलोम-विलोम इत्यादि का अभ्यास करवाया गया। पूरे सत्र का संचालन आयुष विभाग व जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में किया गया।
इस अवसर पर एसडीएम कंवर आदित्य विक्रम ने कहा कि योग भारत की ऋषि परंपरा का अमूल्य उपहार है, जो न केवल शरीर को स्वस्थ रखता है, बल्कि मानसिक संतुलन और आत्मिक शांति भी प्रदान करता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से आज योग को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त हुई है और प्रत्येक वर्ष 21 जून को विश्वभर में योग दिवस मनाया जाता है। कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों ने भी योग के प्रति जागरूकता फैलाने एवं इसके नियमित अभ्यास को बढ़ावा देने का संकल्प लिया।