श्रीनगर से कन्याकुमारी तक साइकिल पर नशा मुक्ति का सन्देश लेकर निकले 70 वर्षीय रघुवीर सिंह का किया अभिनन्दन
हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो, प्रयास, प्रेरणा और रोटी बैंक ने किया प्रोत्साहित
City24news/संजय शर्मा
कुरुक्षेत्र। नशा मुक्ति के लिए गठित प्रयास फाउंडेशन, पर्यावरण संरक्षण के लिए कार्यरत प्रेरणा समिति हरियाणा और रोटी बैंक द्वारा श्रीनगर से कन्याकुमारी तक नशे के विरुद्ध एक साइकिल पर निकले 70 वर्षीय यात्री रघुवीर सिंह का यूथ हास्टल पीपली के प्रांगण में स्वागत किया गया। धावक रघुवीर सिंह मंगलवार की रात्रि को कुरुक्षेत्र पहुंचे और उन्होंने हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी/उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा से संपर्क साधा और उनको पीपली में ठहराया गया। आज प्रातः: पीपली यूथ हास्टल के प्रांगण में हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी/ उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा, प्रयास फाउंडेशन के प्रधान नरेश सैनी, प्रेरणा समिति हरियाणा की प्रधान राजकुमारी पंवार और रोटी बैंक के वरिष्ठ उप प्रधान कर्म चंद और प्रयास, रोटी एवं प्रेरणा समिति के सदस्य प्रदीप गर्ग ने मिलकर नशे के विरुद्ध सन्देश लेकर चले रघुवीर सिंह का शाल उढ़ाकर अभिनन्दन किया। धावक एवं साइकिल यात्री रघुवीर सिंह ने अपने सन्देश में कहा कि उन्होंने जीवन में कोई नशा नहीं किया और वे इस आयु में भी साइकिल चलाकर लोगों को नशे से दूर रहने का सन्देश दे रहे हैं। उन्होंने हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो के अभियान की जानकारी लेते हुए कहा कि वे इस सन्देश को जन जन तक पहुंचाएंगे। ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने रघुवीर सिंह का अभिनन्दन करते हुए कहा कि हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो का लक्ष्य नशा मुक्त हरियाणा है और इसके लिए ब्यूरो के प्रमुख श्री ओपी सिंह साहब एवं पुलिस अधीक्षक श्रीमती पंखुरी कुमार साहब के निर्देशन में नशा मुक्ति के विरुद्ध कार्यक्रम हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि जागरूकता अभियान के लिए साइकिल के साधन का प्रयोग करना और भी उत्तम कार्य है क्योंकि यह स्वास्थ्य के साथ साथ पर्यावरण संरक्षण के लिए अति आवश्यक है। प्रयास फाउंडेशन के प्रधान नरेश सैनी ने कहा कि यह एक बहुत ही अच्छा प्रयास है। प्रधान राजकुमारी पंवार ने कहा कि युवाओं को इनसे प्रेरणा लेनी चाहिए।