स्कूल बस हादसे में 6 बच्चों की मौत
City24news@सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना-दादरी सड़क मार्ग पर उन्हाणी की वाटर सप्लाई के समीप बृहस्पतिवार सुबह करीब 9 बजे एक निजी स्कूलों की बस पलट गई | जिसमें करीब 40 बच्चे सवार बताए गए | तीन चार विद्यार्थियों की मौके पर मौत होना बताया जा रहा है वही इतने ही विद्यार्थियों को अस्पताल में दम तोड़ना बताया गया है | कनीना में कोसली रोड स्थित इस स्कूल की बस खेड़ी, तलवाना, धनौंदा,झाड़ली आदि गांव के विद्यार्थियों को लेकर स्कूल आ रही थी| बताया जा रहा है कि बस चालक द्वारा शराब का सेवन किया हुआ था जिसके चलते खेड़ी गांव के ग्रामीणों ने चालक को भला बुरा भी कहा था | इस दौरान बस वहां पर करीब 10 मिनट के आसपास लेट भी हो गई थी | देरी के समय को कवर करने के चालक ने तेज गति से बस को भगा दिया जो वाटर सप्लाई के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई| हादसे की सूचना पाकर नजदीक सिथित एक निजी स्कूल के चालक दल ने घायल विद्यार्थियों को निकाल कर तुरंत एंबुलेंस को फोन लगाया | बस अलग मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया| एंबुलेंस के आने पर विद्यार्थियों को कनीना के सरकारी एवं निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया | पुलिस प्रशासन नियमों के पर पहुंचकर स्थिति को कब्जे में लिया |
डीएसपी महेंद्र सिंह, थाना अध्यक्ष सुधीर कुमार, एसडीएम सुरेंद्र सिंह, ट्रैफिक थाना एसएचओ सहित पुलिस फोर्स ने पहुंचकर स्थिति को काबू किया! घायलों का कनीना के दो-तीन निजी व सिविल हॉस्पिटल मैं दाखिल कराया गया है जहां गंभीर रूप से घायल विद्यार्थियों को पीजीएमएस रोहतक के लिए रेफर किया गया है | अस्पताल में पुलिस तथा एसडीएम हालातो का राजा ले रहे हैं तथा स्थिति पर नियंत्रण रखे हुए हैं उनकी ओर से अभी तक मीडिया को कोई जानकारी साझा नहीं की गई है |