50 पेटी अवैध देसी एवं 30 लीटर कच्ची शराब सहित 5 तस्कर आरोपी गिरफ्तार  

0

City24news@ज्योति खंडेलवाल

पलवल | एसपी डॉक्टर अंशु सिंगला के कुशल नेतृत्व में लोकसभा चुनाव मध्यनजर अलर्ट पलवल पुलिस की शराब तस्करी पर निरंतर कार्यवाही जारी पुलिस प्रवक्ता कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार डॉ अंशु सिंगला, पुलिस अधीक्षक पलवल के कुशल नेतृत्व में जिला पुलिस द्वारा लोकसभा चुनाव मध्य नजर एक विशेष अभियान शराब तस्करी पर प्रहार करते हुए अवैध शराब तस्करों की धरपकड़ के संबंध में चलाया हुआ है। इसी मुहिम के अंतर्गत दिनांक 9 मई 2024 को थाना चांदहट अंतर्गत चौकी अलावलपुर प्रभारी उप निरीक्षक सुरेश कुमार की टीम ने गाँव अलावलपुर निवासी आरोपी को गाँव अलावलपुर KC ईट भट्टा के पास अपनी परचून की दुकान के बहार रखकर अवैध शराब बेचते हुए कुल शराब देशी मार्का मस्ताना 25 पेटी अवैध शराब सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।

वहीं दूसरे मामले में थाना चांदहट अंतर्गत चौकी बागपुर में तैनात हेड कांस्टेबल विक्की की टीम ने चौकी अंतर्गत दीवान सिंह की ढाणी के ट्यूबेल पर बन रही कच्ची शराब करीबन 30 लीटर व लान मिश्रण गुड पानी 22 लीटर तथा कच्ची शराब तैयार करने के उपकरण प्लास्टिक कैन व बोतल,भट्टी लोहा ड्रम को बरामद किया मामले में आरोपी फरार है जो जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होगा। 

तीसरे मामले में थाना गदपुरी में तैनात सहायक उप निरीक्षक मनोज कुमार ने गदपुरी थाना अंतर्गत ग्राम पृथला निवासी आरोपी को गांव से ही अवैध 100 पव्वा एवं 12 बोतल देशी शराब मस्ताना सहित काबू किया।

इसी प्रकार चौथे मामले में गदपुरी थाना अंतर्गत चौकी बघोला प्रभारी सहायक उप निरीक्षक सुनील कुमार ने देवली रोड बघौला पर नाका बन्दी कर गाडी न० HR 29 AT 3496 मार्का सेंट्रो सवार गांव सोतई थाना आई एम.टी. जिला फरीदाबाद निवासी चालक को 5 पेटी पव्वा शराब देशी मार्का मस्ताना 5 पेटी अध्धा शराब देशी मार्का मस्ताना 5 पेटी बोतल शराब देशी मार्का मस्ताना कुल 15 पेटी शराब सहित काबू किया।

वहीं पांचवें मामले में थाना सदर पलवल में तैनात सहायक उप निरीक्षक सतवीर ने थाना अंतर्गत गांव पिंगोड़ निवासी आरोपी को गांव से ही 50 पव्वा,48 अद्धा व् 12 बोतल शराब मार्का देशी मस्ताना सहित काबू करने में सफलता हासिल की।

वही छठवें मामले में थाना कैंप पलवल में तैनात उप निरीक्षक धर्मपाल की टीम ने जवाहर नगर पलवल निवासी आरोपी को जवाहर नगर कैंप से ही अवैध 100 पव्वा देशी शराब मस्ताना सहित काबू किया।

उपरोक्त मामलों में आरोपियों के विरुद्ध संबंधित थानों में आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीबद्ध कर कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *