छह महिने में 18 किलोमीटर तक नहीं डाली जा सकी सीएनजी गैस की पाइपलाइन
महेंद्रगढ से कनीना के लिए कछुआ गति से जारी है कार्य
आधे सडक मार्ग पर मशीनें खडी होने से बन रहा सडक हादसों का अंदेशा
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना। कनीना-महेंद्रगढ स्टेट हाईवे-24 के साथ-साथ कछुआ गति से दबाई जा रही सीएनजी गैस पाइपलाइन से सडक दुर्घटनाओं का भय बना हुआ है। कनीना-अटेली सडक मार्ग आरओबी बनाए जाने पर रास्ता बंद होने के चलते साढे सात मीटर चैडे सडक मार्ग पर यातायात का दबाव बढा हुआ है। सडक मार्ग के आधे हिस्से में हाइड्रोलिक मशीनें तथा अन्य उपकरण रखे जाने से यातयात वनवे हो रहा है। जिससे अधिकांशतः जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है। सर्दी के मौसम में धुंध एवं कोहरा छाने पर सडक दुर्घटनाएं घटित होने की प्रबल संभावना है। उल्लेखनीय है कि महेंद्रगढ से कनीना की करीब 18 किलोमीटर की दूरी में गैस पाइप लाईन डाले जाने का कार्य पिछले छह माह पूर्व शुरू किया गया था जिसे आज तक पूरा नहीं किया जा सका है। फिलहाल उन्हाणी गांव के समीप ये कार्य किया जा रहा है। लेकिन गुढा गांव की सीमा से लेकर उन्हाणी तक ये पाइप मिट्टी डले हुए प्लास्टिक के कट्टों पर सडक किनारे रखे गए हैं। जो सडक हादसों को निमंत्रण दे रहे हैं। कार्य कर रहे ठेकेदार व उसके कारिदें धीमी गति से कार्य कर रहे हैं। इस बारे में वाहन चालक सुशील कुमार, प्रदीप कुमार, विजय कुमार, वेदपाल, सत्यवीर सिंह, राकेश कुमार, हवासिंह, सुभाष चंद, सुनील कुमार ने उपमंडल अधिकारी कनीना से गैस पाईपलाईन का कार्य शीघ्रता से तथा सडक मार्ग से दूर रहकर करने की मांग की है।
इस बारे में एसडीएम अमित कुमार ने बताया कि सडक किनारे गैस पाइपलाइन डाल रहे ठेकेदार को सडक सुरक्षा के चलते मार्ग से हटकर मशीने खडी करने तथा कार्य को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए जाएगें। वाहन चालकों व सडक यातायात को प्रभावित नहीं होने दिया जाएगा।