नगरपालिका के प्रधान व सदस्य पद के आम चुनाव हेतु 16 मतदान केन्द्र स्थापित : रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम

City24news/अनिल मोहनिय
नूंह | रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम तावड़ू संजीव कुमार ने बताया कि नगरपालिका तावडू के प्रधान व सदस्य पद आम चुनाव 02 मार्च को होने निश्चित है। मतदान हेतू 16 मतदान केन्द्र स्थापित किये गये है। वार्ड नं. 7 का मतदान केन्द्र अग्रवाल भवन के स्थान पर राजकीय मॉडल संस्कृति पाठशाला, पटेल नगर तावडू (बायां कक्ष) व वार्ड नं. 10 का मतदान केन्द्र अग्रवाल भवन के स्थान पर राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नं. 1 लखपत चौक, तावडू (स्कूल का दायां भवन का बायां कक्ष) को बनाया गया है। वार्ड नं. 9 अपना बचपन प्ले स्कूल के स्थान पर वेयर हाउस कार्यालय, रेवाड़ी रोड, खाटू श्याम मन्दिर के सामने, तावडू को बनाया गया है, वार्ड नं.16 के लिए राजकीय प्राथमिक पाठशाला, भीम नगर, तावडू को बनाया गया है। रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम संजीव कुमार ने आमजनों से अपील की जाती है कि आप 2 मार्च को अधिक से अधिक संख्या में अपने-2 मतदान केन्द्र पर पहुँच कर अपना मत का प्रयोग करें।