1 नवंबर से हरियाणा में लागू होगा कागज रहित पंजीकरण प्रणाली- डीसी अखिल पिलानी।

City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | डीसी अखिल पिलानी ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा निर्णय लिया गया है कि आगामी 1 नवंबर 2025 से प्रदेश के सभी जिलों में कागज रहित पंजीकरण प्रणाली अनिवार्य रूप से लागू की जाएगी, जिसके बाद पुरानी नियुक्ति प्रणाली बंद कर दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि इस प्रक्रिया के द्वितीय चरण के तहत जिला नूंह में यह प्रणाली 30 अक्टूबर से लागू होगी। इस तिथि के बाद पुरानी पंजीकरण प्रणाली कार्य नहीं करेगी। डेटा स्थानांतरण की सुविधा के लिए म्यूटेशन गतिविधियां स्थगित की जा रही हैं। उन्होंने जिला के सभी लोगों से अपील है कि नए स्टाम्प पेपर न खरीदें, क्योंकि पहले से खरीदे गए स्टाम्प पेपर नई प्रणाली लागू होने के एक सप्ताह के भीतर उपयोग किए जा सकेंगे।