माहभर व्यतीत होने के बाद भी नहीं हो पाया बागोत का मोहित का अंतिम संस्कार

0

14 दिसंबर को हुआ था पोस्टमार्टम,मृतक के पिता द्वारा दी गई चेतावनी का समय मंगलवार को हुआ पूरा
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना
। कनीना खंड के गांव बाागोत निवासी 26 वर्षीय युवक मोहित के शव का माहभर का समय व्यतीत होने के बाद भी अंतिम संस्कार नहीं हो सका। पीडित पिता न्याय की मांग को लेकर हाईकोर्ट पंहुच गया है। सोमवार को इस बारे में केस दाखिल होने की संभावना है। अभी तक इस बारे में अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया जा सका है। विदित रहे कि 26 वर्षीय युवक मोहित द्वारा 13 दिसंबर 2024 की रा़त्री को फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली थी। जिसकी सूचना मिलने पर कनीना सदर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर 14 दिसंबर को कनीना अस्पताल में पोस्टमार्टम करवा दिया था। मृतक युवक के पिता कैलाश चंद प्रदेश के पूर्व मंत्री सहित 8 व्यक्तियों विरूध कार्रवाई की मांग को लेकर अडे हुए हैं जबकि पुलिस इस सम्बंध में साक्ष्य उपलब्ध करवाने की बात कह रही है। इसी दांवपेच में उसका अंतिम संस्कार नहीं किया जा सका है। ईधर बीते मंगलवार को कैलाशचंद ने बागोत में प़त्रकार सम्मेलन आयोजित कर प्रशासन द्वारा कार्रवाई न करने पर परिवार को बचाने के लिए सप्ताहभर का समय दिया था जिसकी समयावधि मंगलवार 14 जनवरी को पूरी हो रही है। उन्होंने मकर सक्रांति के दिन जंगल में प्रस्थान कर जाने की चेतावनी दी थी। पिछले महिनेभर से मृतक युवक का शव एसडीएच कनीना के फ्रीजर में रखा हुआ है। जिसमें संक्रमण पनप रहा है। कैलाशचंद को अब हाईकोर्ट से न्याय की उम्मीद दिखाई दे रही है।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *