खेल समाचार एसडी विद्यालय ककराला में पांचवीं बार हुआ सीबीएसई नेशनल बाॅक्सिंग चैम्पियनशिप का आगाज


-6 विदेशों व 20 सीबीएसई क्लस्टर की टीमों के 1400 खिलाड़ी ले रहे हिस्सा
-पांच दिवसीय प्रतियोगिता के पहले दिन बॉक्सरों को देखने आए अभिभावक
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | महेंद्रगढ़ जिले के कनीना सब डिवीजन स्थित एसडीवमा विद्यालय ककराला में बृहस्पतिवार से पांच दिवसीय नेशनल सीबीएसई बॉक्सिंग चैम्पियनशिप शुरू हुई। जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि भीम अवार्डी खेल विभाग के उपनिदेशक गिरिराज सिंह ने ज्ञान की देवी मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित करके किया। उनके साथ भीम अवार्डी सुषमा यादव, दीप्ति रामे थी। उन्होंने ध्वज पताका फहराकर खेलों का आगाज किया। इस चैंपियनशिप में 6 विदेशों सहित भारत वर्ष से सीबीएसई के 9 जोन से 1400 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं।
गिरराज सिंह ने कहा कि खिलाडी खेल में हुई गलतियों से सबक लेने ओर खेल को खेल की भावना से खेलने का संदेश दिया। विद्यालय के चेयरमैन जगदेव यादव ने कहा की विद्यार्थियों को जीवन में श्रेष्ठ कर्म करने चाहिए। विद्यार्थियों कोे सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षा के साथ-साथ खेलों को भी अपनाना चाहिए। जिससे उनका शारीरिक व मानसिक विकास हो सके। उन्होंने आए हुए अतिथियों को स्वागत सत्कार किया। सुषमा यादव ने एसडी प्रबंधन समिति द्वारा की गई व्यवस्था तथा विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत किए गए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सराहना की। सुंदर व्यवस्था को देखते हुए सीबीएसई की ओर से एसडी विद्यालय को पांचवी बार खेलों की मेजबानी का अवसर दिया। खेल प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर विद्यार्थियों ने हरियाणवी संस्कृति की छटा बिखेरते हुए रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।
इस अवसर पर कृष्ण कुमार एडवोकेट, योगेश कुमार, पिंकी देवी, मनिषा, आब्र्जवर पुनेश सिंह,राजेश सिन्हा, रमेश चन्द, सतपाल सिंह, सुनील कुमार, सुन्दरलाल ककराला,कंवर सिंह नम्बरदार,महेन्द्र सिंह, बिजेन्द्र,प्रबंधन समिति के वरिष्ठ सदस्य राजेन्द्र यादव, सीईओ रामधारी, उपप्राचार्य पूर्ण सिंह, सुनील कुमार,संजय कुमार उपस्थित थे।
ये रहे बृहस्पतिवार के मुकाबले
एसडी स्कूल में आयोजित बॉक्सिंग चैंपियनशिप के रिंग में खिलाडियों के बीच कडे मुकाबले हुए। रिंग एक में 28-30 किलो भार एवं 14 आयुवर्ग में नार्थ जोन वन-बी की खिलाड़ी आदिती मौर्या, ईस्ट जोन ए से तान्या कुमारी, नोर्थ जोन सैकेंड-बी से मारिया मेहता, नोर्थ जोन सैकेंड-बी से वजस्ंवी, साऊथ जोन वन-बी से आल्लुगोजू के मध्य कडा मुकाबला रहा। इसी प्रकार 30-32 किलो भार वर्ग में साऊथ जोन वन-बी से एस मर्दसेन, सेन्ट्रल जोन ए के प्रिंजल, नोर्थ जोन सैकेंड-ए की मांशी, साऊथ जोन वन-ए से नायशा विद्यासागर, 32-34 किलो भार वर्ग में ईस्ट जोन बी से अन्न्या कुमारी, नोर्थ जोन ए से ईरिवा, साऊथ जोन वन-ए से पीअन्न हस्सेलटैन, 34-36 किलो भार वर्ग में साऊथ जोन से थरीसा ए, नोर्थ जोन सैकेंड-ए से निती यादव, नोर्थ जोन वन-ए से रितिका रौतेला, साऊथ जोन वन-बी से निकिथा श्रीएन, सैन्ट्रल जोन ए से पलक, नोर्थ जोन से तन्वी में मुकाबला रहा है।
कनीना-ध्वज फहराकर बॉक्सिंग प्रतियोगिता का शुभारंभ करते मुख्य अतिथि तथा खेलों में हिस्सा लेते मक्केबाज।