कनीना पावर हाउस से अज्ञात चोरों ने बिजली उपकरण चोरी किए
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना स्थित 132 केवी पावर ग्रिड सबस्टेशन के समीप बने स्टोर से अज्ञात चोरों ने बिजली के उपकरण चोरी कर लिए | इस बारे में बिजली निगम के एसडीओ उमेश कुमार वर्मा ने कनीना सिटी थाने में दी शिकायत में कहा की बीते सितंबर माह में 132 केवी एसएसटीएन के पीछे एचवीपीएन कॉलोनी से चोरी हो गई है। दी गई शिकायत में उन्होंने कहा कि 9 सितंबर को क्षेत्र प्रभारी शंकर लाल जेई ने मौके पर जाकर देखा तो पता चला कि साइट का ताला खुला हुआ था और अंदर का सामान गायब था। जिस स्थान पर सामग्री रखी गई थी | डीएचबीवीएन को 52,174 रुपये के राजस्व का नुकसान हुआ है। चोर 100 केवीए ट्रांसफार्मर की 45 एलटी रॉड, 200 केवीए ट्रांसफार्मर की 10 एलटी रॉड, 45 पीजी क्लैंप, 48 किलोग्राम तांबे का स्क्रैप चोरी कर ले गए | पुलिस ने उमेश कुमार की शिकायत पर केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है |