पलवल के धर्म पब्लिक स्कूल ने नीट 2024 के परीक्षा परिणाम में शानदार प्रदर्शन किया

0

City24news/ज्योति खंडेलवाल
पलवल : धर्म पब्लिक स्कूल के स्टूडेंट्स ने एक बार फिर से अपना परचम लहराया है । धर्म पब्लिक के लगभग 40 विद्यार्थियों ने नीट की परीक्षा पास की है लेकिन स्कूल के 15 स्टूडेंट्स ऐसे हैं जो गवर्नमेंट सीट पर दाखिला लेने के पात्र बनकर शानदार स्कोर बनाया है स्कूल के छात्र दीपांशु ने 669/ 700, छात्र कृष्ण गुप्ता ने 653/700,भाव्या गोयल ने 614/700, हिमांशी ने 604/ 700, भूपेंद्र ने 594/700, अदिती मित्तल ने 590/700, तनु ने 548 /700 व यशिका, पूनम, नेहा, महक, योगिता आदि अनेक स्टूडेंट्स ने अपना माता-पिता व अध्यापकों का तथा स्कूल का नाम रोशन किया है। स्कूल प्रबंधक श्री पवन अग्रवाल, प्रिंसिपल ज्योति डॉगे, डॉ. प्रभाकर कौशिक तथा डॉ. विकास साद ने इस अवसर पर इन छात्रों को स्कूल में माला पहनाकर तथा मिठाई खिलाकर बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं पवन अग्रवाल ने आशा व्यक्त करते हुए कहा की आने वाले समय में हम और मेहनत करेंगे तथा अपने यहाँ चलने वाली “VISION CLASSES” के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा NEET तथा JEE जैसी परीक्षाओं में छात्रों को कामयाब कराने का प्रयास करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed