घर के सामने बनी नाली में गिरने से ढाई साल की बच्ची की मौत
फरीदाबाद
थाना छांयसा एरिया के हीरापुर गांव में घर के बाहर खेल रही ढाई साल की बच्ची घर के सामने से गुजर रही नाली में औंधे मुंह गिर पड़ी। इस वजह से उसकी मौत हो गई। परिवार जनों ने पुलिस को फोन कर सूचना दी। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए बीके अस्पताल भेज दिया।
पुलिस के मुताबिक हीरापुर गांव निवासी मनोज कुमार ने बताया कि वह एक कंपनी में नौकरी करता है। शनिवार को वह डयूटी पर गया हुआ था। घर पर उसकी पत्नी और मां थी। दोपहर के समय उसकी पत्नी बच्चों को लेने स्कूल चली गई। इस दौरान वह ढाई साल की छोटी बच्ची को उसकी मां के पास घर में छोड गई। तभी बच्ची खेलते हुए घर से बाहर आ गई और घर के सामने से गुजर रही नाली में गिर पड़ी। जब बच्ची काफी देर तक नहीं मिली तो उसकी इधर-उधर तलाश की गई। तब नाली में बच्ची के पैर दिखाई पडे। जिसे बाहर निकालकर मोहना स्थित अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जाता कि घर सामने बनी पंचायती नाली करीब डेढ फुट गहरी है। जिसमें बच्ची की गिरने से मौत हुई है।