वार्ड नंबर- 17 से विजयी हुए जिला परिषद सदस्य जकरिया शाहिद ने ली पद व गोपनीयता की शपथ

City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने शुक्रवार को हरियाणा पंचायती राज के हाल ही में हुए उप-चुनाव में जिला परिषद नूंह के वार्ड नंबर-17 से विजयी हुए जकरिया शाहिद को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। यह शपथ ग्रहण समारोह जिला सचिवालय, नूंह स्थित सभा कक्ष में आयोजित हुआ, जिसमें पंचायत विभाग के अधिकारी के उपस्थित रहे। उपायुक्त ने जकरिया शाहिद को बधाई देते हुए आशा व्यक्त की कि वे क्षेत्र की समस्याओं के समाधान के लिए तत्पर रहेंगे तथा जिला परिषद के कार्यों में सकारात्मक भूमिका निभाएंगे। जकरिया शाहिद ने इस अवसर पर कहा कि वे जनता के विश्वास पर खरा उतरने का हरसंभव प्रयास करेंगे। उन्होंने यह भी आश्वस्त किया कि वे पारदर्शिता और जनहित को प्राथमिकता देते हुए विकास कार्यों को गति देंगे।