युवा शक्ति टीम ने गांव बिवां में चलाया जीरो ड्रॉप आउट मिशन

0

कोई भी बच्चा शिक्षा वे स्कूल जाने से वंचित रहने ने पाए: सैयद मोहम्मद इनाम।
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | फिरोज़पुर झिरका खंड के गांव बिवां में उपायुक्त नूंह विश्राम कुमार मीणा द्वारा “पढ़ेगा मेवात आगे बढ़ेगा मेवात” थीम “तालीम तरक्की” को लेकर प्रवेश उत्सव कार्यक्रम युवा शक्ति टीम द्वारा आयोजित किया गया ।हर वर्ष की तरह आज भी गांव बीवां में आयोजित कार्यक्रम में धर्मगुरुओं और शिक्षाविदों ने शिरकत की।

 कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सैय्यद मोहम्मद इनाम (प्रिंसिपल) कन्या वरिष्ठ माधमिक विद्यालय फिरोजपुर झिरका रहे, युवा शक्ति टीम वे गांव के प्रमुख लोग व एस एम सी सदस्य गण ने मुख्य अतिथि का भव्य स्वागत किया ।

तालीम से ही तरक्की कार्यक्रम को संबोधित करते हुए, सैय्यद मोहम्मद इनाम ने अपने संबोधन में कहा कि प्रवेश उत्सव अभियान का एक ही महत्वपूर्ण मकसद है वो है सिर्फ़ ओर सिर्फ़ हर बच्चों को शिक्षा यानी तालिम से जोड़ना, कोई भी बच्चा शिक्षा वे स्कूल से वंचित नहीं रहे , युवा शक्ति टीम द्वारा आयोजित थीम “तालीम से ही तरक्की” कार्यक्रम के लिए बधाई पेश कि, प्रोग्राम की अध्यक्षता करते हुए मौलाना अख्तर हुसैन क़ासमी शाही इमाम जामा मस्जिद बीवां ने कहा कि इल्म वे तालीम का होना ज़िंदगी में बहुत जरूरी है ,इल्म का मतलब है ज्ञान या जानकारी, वहीं तालीम का मतलब है शिक्षा या अभ्यास। इल्म और तालीम दोनों ही अहम हैं और इन्हें पाने के लिए कड़ी मेहनत करनी होती है। तालीम मिशन कार्यक्रम के लिए युवा शक्ति टीम बीवां की प्रशंसा कि, मंच संचालन करते हुए एमडी इरफ़ान ने कहा कि युवा शक्ति टीम बीवां हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ज़ीरो ड्रॉप आउट मिशन में पूरा सहयोग करेगी , ताकि प्रत्येक बच्चें को शिक्षा से जोड़ा जाए, साकिर हुसैन (महासचिव) युवा शक्ति टीम बीवां ने सभी का आभार जताते हुए कहा कि तालीम से ही तरक्की है हमे इस वर्ष ज़्यादा से ज्यादा दाखिले स्कूलों में कराने है और अपने गांव को शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन बनाना है , इस अवसर पर मौलाना अख्तर हुसैन क़ासमी, आसीन मेम्बर, मौलाना इरफ़ान, कैलाश पहलवान, मौलाना अरशद, सेहुद खान,

अबुल हसन,हाफ़िज़ अशफ़ाक, परवेज़ खान, ईसब खान, जाबांज खान फखरुद्दीन,असलूप, शब्बीर, रुस्तम, नूरमोहम्मद, सोहिल, माहिर सहित अन्य गांव बीवां की सरदारी उपस्थिति रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *