युवा नशे की सुई नहीं अपितु रक्तदान की सुई लगवाकर देखें: अशोक कुमार

0

स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में 62 ने किया रक्तदान
ब्रह्माकुमारी बहन रेणु सहित नैना और पुष्पा सहित अनेक महिलाओं ने किया रक्तदान
City24news/ब्यूरो
घरौंड़ा/करनाल। ब्रह्माकुमारी घरौंड़ा के सौजन्य से देवी मंदिर घरौंड़ा में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का  आयोजन किया गया। शिविर में एरोमा एग्रोटेक प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक विनोद गर्ग मुख्यातिथि के रूप में पधारे हुए थे जबकि शिविर की अध्यक्षता ब्रह्माकुमारी रेणु बहन ने की। 169 बार रक्तदान के साथ 82 बार प्लेटलेट्स दान कर चुके राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित राष्ट्रीय पदक विजेता शतकवीर डायमंड रक्तदाता एवं पर्यावरण प्रहरी हरियाणा पुलिस के उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा शिविर संयोजक रहे। मुख्यातिथि विनोद गर्ग ने कहा कि रक्तदान महादान है और सभी को नियमित अंतराल में रक्तदान करना चाहिए। ब्रह्माकुमारी बहन रेणु ने स्वयं भी रक्तदान किया। ब्रह्माकुमारी रेणु बहन ने सभी अतिथियों को बैज लगा और अंग वस्त्र एवं पुष्प गुच्छ  देकर सम्मानित किया और रक्तदाताओं को प्रशंसा पत्र से अलंकृत करते हुए कहा कि रक्त का कोई अन्य विकल्प नहीं है। शिविर संयोजक डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने रक्तदाताओं को प्रोत्साहित किया और कहा कि प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए। डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने ऐसे युवाओं के लिए कहा जो नशे का शिकार हैं और नशे की सुई का प्रयोग करते हैं कि नशे की सुई न लगाकर रक्तदान की सुई लगवाए और जो आनंद रक्तदान से मिलेगा वो कहने सुनने से परे होगा। नागरिक अस्पताल करनाल के क्षेत्रीय रक्त संचरण अधिकारी डॉ. संजय वर्मा के नेतृत्व में 62 इकाई रक्त संगृहीत किया गया। नीलोखेड़ी से ब्रह्माकुमारी संगीता बहन शिविर में विशेष रूप से पहुंची हुई थी। मुख्यातिथि विनोद गर्ग और अन्य अतिथियों ने रक्तदाताओं को बैज लगाकर प्रोत्साहित किया। सेवानिवृत्त सहायक कुलसचिव दविन्द्र सचदेवा अति विशेष अतिथि रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *