नशे से दूर रहें और जीवन मूल्यों को धारण कर देश के विकास में सहभागिता करें युवा

-युवाओं ने लोटे में नमक डाल नशा न करने की ली शपथ
-ब्यूरो उप निरीक्षक डॉ अशोक ने 40 किलोमीटर से अधिक साइकिल यात्रा निकाली और नशे के विरुद्ध लोगों को किया जागरूक
City24news/नरवीर यादव
फरीदाबाद। हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो के पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह, भापुसे के दिशानिर्देशों एवं पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र सिंह भौरिया एवं मोहित हांडा, भापुसे के नेतृत्व में फरीदाबाद में नशे के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम किया गया। पुलिस उपाधीक्षक गजेंद्र सिंह के सर्वेक्षण में ये कार्यक्रम हो रहे हैं। ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी/ उप निरीक्षक डॉ अशोक कुमार वर्मा आज साइकिल लेकर पलवल फरीदाबाद के मार्ग से तिगांव पहुंचे। मार्ग में युवाओं और लोगों को नशे के विरुद्ध जागरूक किया तो दूसरी और दोपहिया वाहन के ऐसे चालकों को जो मुँह ढककर चल रहे थे उन्हें बताया कि यह अपराध है। नियमों का पालन करने के लिए प्रोत्साहित किया। वे राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान तिगांव पहुंचे। प्राचार्य जय किशन की अध्यक्षता में नशे के विरुद्ध एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम किया। पुनर्वास प्रभारी/उप निरीक्षक डॉ अशोक कुमार वर्मा ने विद्यार्थियों को नशे के दुष्परिणामों से परिचित कराया और बताया कि हरियाणा में नशा तस्करी को समाप्त करने के लिए जी तोड़ प्रयास किये जा रहे हैं। हरियाणा में 2023 में 3823 अभियोगों में 6615 और 2024 में 3330 अभियोग अंककित कर 5969 नशा तस्करों को कारागार तक भेजा गया है। इस वर्ष 17 सितम्बर 2025 में 2614 अभियोग अंकित किये गए हैं और 4605 अपराधी सलाखों के पीछे पहुंचाए गए हैं। डॉ वर्मा ने आगे बताया कि लेकिन केवल केवल पकड़ने से नशा मुक्त हरियाणा का स्वप्न साकार नहीं हो सकता। इसीलिए जागरूकता के माध्यम से युवाओं को नशे के दुष्परिणामों से परिचित कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अब प्रतिबंधित नशों के विरुद्ध गुप्त सुचना के लिए 1933 उपलब्ध है। नशा छोड़ने के लिए सेक्टर 14 फरीदाबाद में रेड क्रॉस का ,केंद्र उपलब्ध है जो बिल्कुल निशुल्क है। कार्यक्रम के अंत में शपथ ग्रहण करवाई। युवाओं ने लोटे में नमक़ डालकर कहा कि वे कोई नशा नहीं करेंगे और अन्य लोगों को भी नशे के विरुद्ध प्रेरित करेंगे।