युवा नशे को छोडकर खेलों को अपनाएंःपुलिस अधीक्षक

0

एसडी विद्यालय ककराला में किया नैशनल सैंबो चैंपियनशिप का शुभारंभ

कनीना| सुनील दीक्षित शिक्षा के साथ-साथ खेलों का बडा महत्व है। खेलों से शरीर तंदरूस्त रहता है वहीं कार्य करने की क्षमता का विकास होता है। ये बातें महेंद्रगढ जिले के पुलिस अधीक्षक अर्श वर्मा ने शनिवार को एसडी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ककराला के प्रांगण में आयोजित 14वीं नैशनल सैंबो चैंपियनशिप प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने देश के विभिन्न प्रातों से आए खिलाडियों से कहा कि वे पूरी निष्ठा से खेलों को अपनाकर अपना बेहतर कैरियर बना सकते हैं। विद्यालय प्रांगण में आयोजित प्रतियोगिता में शामिल खिलाडियों से कहा कि नशा समाज में बडी बुराई है। इसके खात्में के लिए सामुहिक रूप से प्रयास किए जाने जरूरी हैं। युवा नशे को छोडकर खेलों में रूचि दिखाएं। उन्होंने साईबर क्राईम के बारे में विद्यार्थियों को जारूक करते हुए कहा कि मोबाईल मिलने वाले लालच वाले अज्ञात लिंक पर क्लिक न करें ऐसा करने पर उनके साथ फ्राॅड हो सकता है। फ्राॅड होने पर 1930 नम्बर डायल कर मदद ले सकते हैं। उन्होंने आपातकाल के लिए डायल 112 नम्बर के बारे में जानकारी दी। हरियाणा में ये सेवा महिला एवं आपात स्थिति में वरदान साबित हो रही है। संस्था के चेयरमैन जगदेव यादव ने कहा कि विद्यालय के इंडोर स्पोर्टस कॉंपलेक्स में प्रारंभ हुई दो दिवसीय इस प्रतियोगिता में हिमाचल,हरियाणा,पंजाब,यूपी,बिहार,तमिलनायडु,मेघालय,पचिम बंगाल, चंडीगढ, महाराष्टर,राजस्थान, मध्यप्रदेश सहित विभिन्न राज्यों से आए खिलाडियों ने अपना दम दिखाया। उन्होंने कहा कि भारत में सैबों स्पोर्टस की स्थापना 1994 में डिप्टीराम शर्मा द्वारा की गई थी। सैबों फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से पिछले 30 वर्षों से राष्ट्रीय,प्रदेश एवं जिला स्तर पर लगातार चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर विद्यालय पंहुचे एसपी अर्श वर्मा का चेयरमैन जगदेव यादव,सीईओ आरएस यादव, प्राचार्य औमप्रकाश यादव सहित फेडरेशन के पदाधिकारियों ने पगडी पहनाकर तथा फूलमालाओं तथा स्मृति चिन्ह प्रदान कर अभिनंदन किया। इस मौके पर सिटी थाना इंचार्ज निरीक्षक सुधीर कुमार, खिलाडी तथा शिक्षक एवं कोच उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *