युवा प्रतिदिन एक घंटा दें खेल को – मंत्री गौरव गौतम

0

– मंत्री ने युवाओं को फिट रहने व नशे से बचने का दिया संदेश
– राष्ट्रीय खेल दिवस पर आयोजित तीन दिवसीय खेलों का हुआ समापन, साइक्लाथोन को झंडी दिखाकर किया रवाना
– खेलो मेवात के तहत जिलास्तरीय प्रतियोगिताओं का किया शुभारंभ
– हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद को किया नमन
City24news/अनिल मोहनिया

नूंह | हरियाणा के खेल एवं युवा कार्यक्रम मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती अवसर पर राष्टï्रीय खेल दिवस के माध्यम से सरकार ने पूरे प्रदेश में तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिताएं आयोजित कर युवाओं को खेल से जोड़ने व नशे जैसी बुराई से बचाने की एक नई शुरुआत की है। उन्होंने कहा कि इस राष्ट्रीय खेल दिवस का थीम है, एक घंटा, खेल के मैदान में। लेकिन हमारा प्रयास है कि युवाओं को सिर्फ आज एक दिन, एक घंटा नहीं, अपितु हर रोज एक घंटा खेल को देना है, ताकि हमारे युवा शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रह सकें और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फिट इंडिया-हिट इंडिया के विजन को साकार करने में अहम भूमिका निभा सकें। 

 खेल मंत्री रविवार को डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल नूंह में मेजर ध्यानचंद की जयंती के उपलक्ष्य में राष्टï्रीय खेल दिवस के अंतर्गत आयोजित खेल गतिविधियों के समापन अवसर पर खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए युवाओं से यह आह्वïान कर रहे थे। इससे पहले उन्होंने मेजर ध्यानचंद के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनकी खेल उपलब्धियों को याद किया। उन्होंने कहा कि मेजर ध्यानचंद ने हॉकी का स्वर्णिम इतिहास रचा। उन्होंने भारतीय हॉकी टीम को तीन बार ओलम्पिक स्वर्ण पदक दिलाया, जोकि भारत राष्ट्र के लिए गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि खेलों से एक स्वस्थ समाज का निर्माण होता है। खेलों से न केवल स्वयं का विकास होता है, बल्कि यह देश व समाज को भी आगे बढ़ाने में नई दिशा प्रदान करता है। उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद खिलाड़ियों को आह्वïान किया कि वे हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की तरह अनुशासन, मेहनत और समर्पण के मार्ग पर चलें और खेल को अपने जीवन का अभिन्न अंग बनाएं। 

 उन्होंने कहा कि खिलाड़ी की भावना हमेशा नशे से बचने की रहती है। युवाओं को हमेशा नशा से दूर रहना चाहिए। नशा न केवल शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य को प्रभावित करता है, बल्कि पारिवारिक व सामाजिक ताने-बाने को भी कमजोर करता है।

 इस अवसर पर उन्होंने युवा खिलाड़ियों को शपथ दिलाईर् कि वे शारीरिक रूप से स्वयं को फिट रखेंगे और मानसिक रूप से मजबूत रहेंगे। परिवार जनों व अन्य लोगों को हमेशा फिटनेस संबंधी गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित करूंगा तथा जीवनभर ओलंपिक मूल्यों को आत्मसात करूंगा। 

 इस अवसर पर उन्होंने बच्चों की साइक्लाथोन रैली को झंडा दिखाकर रवाना किया। यह रैली पुलिस लाइन स्थित डीएवी स्कूल से शुरू होकर लघु सचिवालय नूंह में संपन्न हुई। इस दौरान बच्चों ने हाथों में तख्तियां, बैनर लेकर नशे जैसी बुराई से बचने का संदेश दिया। बच्चों में साइक्लाथोन रैली के प्रति विशेष उत्साह रहा। 

*खेल मंत्री ने किया जिला स्तरीय खेलो मेवात प्रतियोगिताओं का शुभारंभ*

 खेल मंत्री ने इस अवसर पर जिला स्तरीय खेलो मेवात प्रतियोगिताओं का शुभारंभ भी किया। उन्होंने कहा कि खेलो मेवात इंवेट युवाओं के लिए एक बेहतरीन व सराहनीय प्रयास है। खंड स्तरीय खेलो मेवात स्पर्धाओं के तहत जिला नूंह के हजारों बच्चों ने इसमें भागीदारी की। उन्होंने कहा कि अब जिला स्तरीय खेलो मेवात प्रतियोगिताओं के माध्यम से युवा अपने खेल का अच्छा प्रदर्शन करेंगे। इस दौरान रस्साकशी व अन्य खेलों का आयोजन भी हुआ। 

 उपायुक्त अखिल पिलानी ने इससे पहले कार्यक्रम में पहुंचने पर मंत्री का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। इस अवसर पर सोहना से विधायक तेजपाल तंवर, अतिरिक्त उपायुक्त प्रदीप सिंह मलिक, एएसपी आयुष यादव, उप जिला शिक्षा अधिकारी सगीर अहमद, जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार, एफएलएन कोऑर्डिनेटर कुसुम मलिक, भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह, नगर परिषद के चेयरमैन संजय मनोचा, बॉक्सिंग कोच मनोज कुमार सहित अन्य अधिकारी व युवा खिलाड़ी उपस्थित थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *