युवाओ ंको दिया जाए एमएसएमई विभाग की योजनाओं का लाभ – अनुजा बापट

0

आकांक्षी जिला नूंह में विकास परियोजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन की संभावनाएं तलाशी जाएं
सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय में उप महानिदेशक अनुजा बापट ने अधिकारियों के साथ की मीटिंग 
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय में उप महानिदेशक अनुजा बापट जिनके पास आकांक्षी क्षेत्रों के लिए विशेष परियोजनाओं संबंधी चार्ज है, ने कहा कि आकांक्षी जिला नूंह में विभिन्न क्षेत्रों में विकास व यहां के युवाओं को एमएसएमई विभाग की विभिन्न योजनकाओं व कार्यक्रमों का लाभ देने के लिए प्रशिक्षण के कार्यक्रम आयोजित किए जाएं, ताकि वे छोटे-छोटे रोजगार आदि से जुड़कर अपनी आर्थिक स्थिति को बेहतर बना सकें। 

अनुजा बापट ने लघु सचिवालय के कांफ्रेंस हाल में आयोजित जिला प्रशासन के अधिकारियों की बैठक में कहा कि इस जिला में खेती, आर्गेनिक खेती, लघु उद्योगों की छोटी-छोटी इकाइयां स्थापित करने की अपार संभावनाएं हैं। यहां के युवाओं को इलेक्ट्रानिक्स उपकरणों जैसे मोबाइल रिपेयर आदि की ट्रेनिंग दी जाए, ताकि वे स्वयं का रोजगार शुरू कर सकें। एमएसएमई विभाग  की अनेक योजनाएं हैं, जिनके बारे में युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाए। यहां पर टमाटर सहित विभिन्न प्रकार की सब्जियों के उत्पादन के लिए अपार संभावनाएं हैं। इस प्रकार की खेती से भी रोजगार के अनेक अवसर पैदा होंगे और किसानों व युवाओं की आर्थिक स्थिति बेहतर बनेगी। यहां पर पैदा होने वाली अच्छी गुणवता की उपज व फसलों के लिए निर्यात की भी संभावनाएं तलाशी जा सकती हैं। इसके साथ ही किसान छोटे समूह के रूप में अपना एफपीओ भी बना सकते हैं, ताकि वे अपने प्रोडक्ट की अच्छी प्रकार से मार्केटिंग कर पेकिंग के साथ बाजार में अपने प्रोडक्ट बेच सकें। आकांक्षी जिला नूंह में अधिकतर युवा ड्राइवर जैसे कार्य में निपुण हैं, इनके लिए किसी संस्थान से सर्टिफिकेट कोर्स करवाए जाएं, ताकि उन्हें ड्राइवर जैसे कार्य में और बेहतर अवसर मिल सकें। इसके साथ ही एमएसएमई विभाग की ओर से कई योजनाओं व कार्यक्रमों को शुरू करने के लिए बैंक से ऋण की सुविधा भी प्रदान की जाती है। इच्छुक युवा रोजगार शुरू करने के लिए ऋण योजना का भी लाभ ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस जिला से अधिक से अधिक योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचाना सुनिश्चित किया जाए। 

उपायुक्त प्रशांत पंवार ने कहा कि आकांक्षी जिला नूंह में सरकार की ओर से अनेक योजनाएं क्रियान्वित की जा रही हैं। जिला प्रशासन का प्रयास है कि अधिक से अधिक लोगों को इन योजनाओं का लाभ दिया जाए। इस बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त प्रदीप सिंह मलिक, एसडीएम नंूंह प्रदीप सिंह अहलावत, एसडीएम फिरोजपुर झिरका डा. चिनार चहल, एसडीएम पुन्हाना संजय कुमार, एसडीएम तावड़ू संजीव कुमार सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *