राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, आकेड़ा में युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन

0

City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | मंगलवार को विद्यालय में युवा संसद की प्रतियोगिता प्रधानाचार्या अजरा खान जी की अध्यक्षता में बच्चों द्वारा सफलतापूर्वक आयोजित की गई । इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों में संसदीय प्रक्रिया और नेतृत्व कौशल को बढ़ावा देना था। युवाओं को कार्यक्रम के माध्यम से संसद की गतिविधियों की जानकारी प्रदान की गई। युवाओं द्वारा समसामयिक मुद्दे पर विचार-विमर्श करते हुए भारतीय संसद की कार्यप्रणाली को जीवंत किया। इस अवसर पर जिला स्तर से आए निर्णायक मंडली में श्री हकम सिंह और श्री देशपाल जी उपस्थित रहे थे। कार्यक्रम में संसद की अध्यक्षता कर रहे छात्र नीरज ने जहाँ आदर्श संसद के संचालन का मानदंड प्रस्तुत किया, वही विपक्ष नेता में साहिब ने देश में लगातार बढ़ रही महंगाई पर अपनी आवाज उठाई। प्रधानमंत्री की भूमिका में तुफैल ने सत्ता पक्ष को संभालते हुए संसद के मंत्रीमंडल से सभी का नवनिर्वाचित सदस्यों का परिचय करवाया। युवा संसद कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय के विद्यार्थियों ने संसदीय कार्य व्यवस्था को सरकार एवं विपक्ष के माध्यम से प्रश्न काल का मंचन किया। जिसमें फरान, शहनाज, शहरीन, नेहा, बिलकिश, सादिया,सिफा, दिलवाना, सहजल, जानिस्ता, मनीषा, साबरीन, सोनिया, असमीना शाहरूख, नीरज, नसीम आदि ने विभिन्न पदों पर चयनित होकर सत्ता पक्ष व विपक्ष के सांसद की भूमिका निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *