ड्रोन ट्रेनिंग के लिए आवेदन कर सकते हैं युवा सात दिन तक मिलेगा नि:शुल्क प्रशिक्षण
City24news/ब्यूरो
गुरुग्राम। कृषि एवं किसान कल्याण विभाग ने ड्रोन का प्रशिक्षण लेने के इच्छुक युवाओं से पांच फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। कृषि कार्य में फसलों पर कीटनाशकों का स्प्रे ड्रोन के द्वारा किया जाता है। इस तकनीक से किसान के समय की बचत तो होती ही है, फसलों पर दवाईयों का छिड़काव भी अच्छी तरह से होता है।
सहायक कृषि अभियंता यादवेंद्र सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि 18 वर्ष से 50 वर्ष तक की आयु के व्यक्ति ड्रोन ट्रेनिंग के लिए आवेदन कर सकते हैं। ये आवेदन कृषि विभाग की वेबसाइट एग्रीहरियाणा.जीओवी.इन पर ऑनलाइन किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि यह प्रशिक्षण सात दिन तक करनाल में दृश्य एजेंसी की ओर से दिया जाएगा। इसके लिए प्रशिक्षु से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। आवेदक के पास परिवार पहचान-पत्र, कम से कम मैट्रिक का शैक्षणिक प्रमाण-पत्र व मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण होना चाहिए।
यादवेंद्र सिंह ने बताया कि आवेदक किसी एफपीओ या सहकारी समिति का सदस्य होना चाहिए। एक संगठन से एक ही सदस्य ड्रोन प्रशिक्षण के लिए आवेदन कर सकता है। आवेदकों की मेरिट लिस्ट तैयार कर उनके नाम तय किए जाएंगे। इस बारे में किसान सहायक कृषि अभियंता या कृषि विभाग के उप निदेशक कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि कृषि विभाग ने प्रदेश में 500 युवाओं को ड्रोन चलाने का प्रशिक्षण देने का लक्ष्य निर्धारित किया है। अभी तक प्रथम व द्वितीय चरण में 267 युवक यह ट्रेनिंग ले चुके हैं। गुरुग्राम जिला में प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं की संख्या सात है। इसके अलावा इफको ने भी दो महिलाओं का यह ट्रेनिंग दिलवाई है।