विकसित भारत युवा संसद कार्यक्रम में भाग लेने के लिए 18 से 25 वर्ष के युवा 9 मार्च तक कर सकते हैं आवेदन: अतिरिक्त उपायुक्त

0

– जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर किया जाएगा ‘विकसित भारत युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन
– 18 से 25 वर्ष के युवा माई भारत पोर्टल पर पंजीकरण कराकर कर सकते हैं कार्यक्रम में सहभागिता
– जिला स्तरीय कार्यक्रम के लिए एनजीएफ डिग्री महाविद्यालय पलवल को बनाया गया है नोडल महाविद्यालय

City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | अतिरिक्त उपायुक्त प्रदीप सिंह मलिक ने बताया कि युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय की ओर से आयोजित किए जा रहे ‘विकसित भारत युवा संसद कार्यक्रम में भाग लेने के लिए 18 से 25 वर्ष की आयु के युवा प्रतिभागी माई भारत पोर्टल पर रविवार 9 मार्च तक रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। विकसित भारत युवा संसद राष्ट्रीय स्तर पर युवाओं को अपनी बात रखने का एक बेहतरीन मंच है। इस कार्यक्रम के तीन चरण हैं, प्रथम जिला स्तरीय, द्वितीय राज्य स्तरीय व तृतीय राष्ट्रीय स्तरीय।

 अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि युवा प्रतिभागियों को माई भारत पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने के बाद एक मिनट का वीडियो पोर्टल पर अपलोड करना होगा, जिसका विषय है ‘आपकी दृष्टि में विकसित भारत का क्या अर्थ है। इस विषय पर आने वाले वीडियो में से 150 उत्कृष्ट विडियो का चयन किया जाएगा तथा 150 प्रतिभागियों को नोडल महाविद्यालय में विचार रखने के लिए आमंत्रित किया जाएगा। इन प्रतिभागियों में से 10 प्रतिभागियों का चयन निर्णायक मंडल द्वारा किया जाएगा, जिन्हें राज्य स्तरीय कार्यक्रम के लिए भेजा जाएगा। राज्य स्तरीय कार्यक्रम में से तीन प्रतिभागियों का राष्ट्रीय स्तरीय कार्यक्रम के लिए चयन किया जाएगा, उन्हें दिल्ली संसद में अपने विचार प्रस्तुत करने का मौका मिलेगा।

 उन्होंने बताया कि विकसित भारत राष्ट्रीय युवा संसद 2025 के जिला स्तरीय कार्यक्रम के आयोजन के लिए एनजीएफ डिग्री महाविद्यालय पलवल को नोडल महाविद्यालय के रूप में नामित किया गया है। इस नोडल कालेज में होने वाले कार्यक्रम में जिला नूंह के 18 से 25 वर्ष की आयु के युवा भाग ले सकते हैं। जिला स्तर के कार्यक्रम का विषय ‘एक देश एक चुनाव-विकसित भारत का मार्ग प्रशस्त करना रहेगा। जिला नूंह के किसी भी गांव व कस्बे के निवासी जिनकी आयु 18 से 25 आयु वर्ग के बीच में है, वह अपना एक मिनट का विडियो डालकर अपनी बात रख सकते हैं। इसके उपरांत 150 चुने गए प्रतिभागियों को जिला स्तर पर मंच पर अपनी बात रखने के लिए एनजीएफ डिग्री महाविद्यालय पलवल में बुलाया जाएगा। जिला स्तर पर चुने गए 10 प्रतिभागियों को राज्य स्तर पर और राज्य स्तर पर चुने गए तीन प्रतिभागियों को राष्ट्रीय स्तर पर अपनी बात रखने को मंच मिलेगा। अतिरिक्त उपायुक्त ने आमजन से आह्वान किया कि वे जिला नूंह के 18 से 25 आयु वर्ग के युवाओं को अपना एक मिनट का कीमती समय निकालकर उपर्युक्त विषय पर विडियो रिकॉर्ड कर माई भारत पोर्टल पर अपलोड करने के लिए प्रोत्साहित करें। उन्होंने बताया कि माई भारत पोर्टल पर एक मिनट का विडियो अपलोड करने का विषय है, विकसित भारत के आपके लिए मायने क्या हैं। इस बारे में किसी भी प्रकार की सहायता के लिए मोबाइल नंबर-94666-46564 नंबर पर व्हाट्सएप मैसेज कर सकते हैं। एक मिनट का वीडियो अपलोड करने की अंतिम तिथि रविवार 9 मार्च है।              

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *