36 ग्राम स्मैक सहित युवक काबू, दो के विरुद्ध केस दर्ज
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह । सीआइए तावड़ू की टीम ने 36 ग्राम नशीले पदार्थ स्मैक के साथ एक युवक को सोहना मार्ग पर दबिश देकर काबू किया है। जिसकी पहचान धुलावट निवासी आरिफ उर्फ गूंगा के रुप में हुई है। सदर तावडू थाना पुलिस ने इस संधर्भ में दो आरोपियों के विरुद्ध केस दर्ज किया है।
तावड़ू सीआइए प्रभारी एसआई महेंद्र ने बताया कि गस्त के दौरान टीम को सूचना मिली थी कि नशा तस्कर आरिफ सोहना मार्ग पर छोटी पुलिया के समीप स्मैक बेचने के लिए खडे है। सूचना के मुताबिक टीम ने मौके पर दबिश देकर एक युवक को काबू किया। जिसने पुछताछ में अपनी पहचान आरिफ उपरोक्त के रुप में कराई। नियम अनुसार तलासी लेने पर एक पदार्थ मिला जिसकी पुष्टि स्मैक के रुप में हुई। बरामद नशीले पदार्थ का कुल वजन 36.65 ग्राम था। पूछताछ में आरिफ ने बताया कि एक युवक से 40 हजार रु में स्मैक खरीद करना स्वीकार किया । पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरुद्ध केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।