युवा नेता चौधरी ताहिर हुसैन ने जनता से जो वायदा किया, उसे पहले दिन से ही निभाया
नेता नहीं जनता का सेवक बनकर उभर रहे हैं ताहिर हुसैन
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | नूंह विधानसभा क्षेत्र से इनेलो के प्रत्याशी रहे चौधरी ताहिर हुसैन हुसैन ने चुनावों में नूंह व मेवात की जनता से जो वायदा किया उसे पहले दिन से ही निभाने का काम किया है। वो लगातार लोगों की जनसमस्याएं सुनकर उनका निवारण कर रहे हैं। लोग उनके इस अपने पन से बहुत खुश हैं। लोगों का कहना है कि उन्हें नेता की नहीं बल्कि जनसेवक की जरूरत है और वो खासियत ताहिर हुसैन में दिख रही हैं।
कई दिन से नूंह विधानसभा के किसानों की मांग थी। आज सिंचाई विभाग के अफसरों से मुलाकात कर विस्तार से किसानों की मांग को उनके समक्ष रखा। उन्होंने शाहपुर नंगली, फिरोजपुर नमक, घासेड़ा, रीठौड़ा, सादेई , रहना, टपकन, चंदेनी, घासेड़ा आदि गांवों में डेहर के पानी का जलभराव है और किसानों के खेतों में बिजाई होने में बड़ी दिक्कत हो रही हैं। चौधरी ताहिर हुसैन के प्रयासों से खेतों से पानी निकालने का कार्य शुरू हो चुका है। इंशा बहुत जल्द पानी की निकासी हो जाएगी।