टोल फ्री नंबर 14555 पर संपर्क कर ले सकते है आयुष्मान कार्ड की जानकारी : डीसी प्रशांत पंवार
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | उपायुक्त प्रशांत पंवार ने जानकारी देते हुए बताया कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत पांच लाख रुपए तक के मुख्य इलाज की सुविधा दी जा रही हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस योजना का विस्तार किया है हरियाणा सरकार द्वारा अब जिनके घर में बड़े बुजुर्ग जिनकी उम्र 70 साल से ज्यादा है उन सभी का आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है।
उपायुक्त ने बताया कि परिवार पहचान पत्र में इनकम कितनी भी हो सभी का आयुष्मान कार्ड बनेगा आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए आधार कार्ड और परिवार पहचान पत्र की आवश्यकता पड़ती हैं। जिला नूँह में आयुष्मान भारत के अन्तर्गत लगभग सभी सरकारी अस्पताल व चार निजी अस्पताल (देवांश हॉस्पिटल, फैमिली हॉस्पिटल एंड सर्जिकल सेंटर, अल सलाम हॉस्पिटल हुसैन हॉस्पिटल नूंह ) शामिल है सभी लाभार्थी आवश्यकता पड़ने पर उक्त सभी अस्पतालों में जाकर ऐसी योजना का लाभ उठाते हुए अपना मुफ्त इलाज करवा सकते हैं। किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 14555 पर संपर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। अपना आयुष्मान कार्ड बनवाने हेतु आप अपने गांव के नजदीक किसी भी अटल सेवा केंद्र, गांव की आशा वर्कर व किसी भी सरकारी अस्पताल में जाकर अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं तथा आवश्यकता पड़ने पर सरकार द्वारा दी जाने वाली इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।