योगाचार्य जयपाल शास्त्री ने दी पतंजलि संगठन के विषय में जानकारी

City24news/ब्यूरो
फरीदाबाद। पतंजलि योगपीठ हरिद्वार एवं श्री माधव राष्ट्र सेवा समिति बल्लभगढ़ के संयुक्त तत्वावधान में चल रहे योग चिकित्सा शिविर में योगाचार्य जयपाल शास्त्री ने पतंजलि के प्रकल्पों एवं जिला में कार्य कर रहे पतंजलि संगठन के विषय में जानकारी देते हुए सर्वाइकल, कमर दर्द, पेट संबंधी योगासन एवं कंधों के दर्द सम्बंधित योगासन कराए तथा योग साधकों को विभिन्न रोगों में उपयोगी यौगिक क्रियाओं को कराते हुए योग निद्रा का संगीतमय ध्यान कराया तथा विभिन्न रोगों को दूर करने में लाभकारी घरेलू चिकित्सा के विषय में बताया। इस अवसर पर संघ के जिला बौद्धिक अध्यक्ष भाई संजय तिवारी ने कुटुंब प्रबोधन पर बहुत सारगर्भित विचार रखे तथा योग को प्रतिदिन करने की प्रेरणा दी। शिविर की सुन्दर व्यवस्थाओं में राजेंद्र गोयल जी, अमित जी, विशाल जी, अनिल कपूर, होरीलाल आदि महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। आज अटल पार्क सैक्टर 2 योग कक्षा से उदयपाल भाटी और रणवीर भाटी की विशेष उपस्थिति रही।