आर्य समाज सेक्टर-8 के सहयोग से स्मृति पार्क सेक्टर- 8 में आयोजित होगा योग शिविर

City24news/ब्यूरो
फरीदाबाद। बाबा रामदेव जी महाराज के प्रिय शिष्य योगाचार्य जयपाल शास्त्री जी के पावन सानिध्य व मार्गदर्शन में फरीदाबाद सेक्टर-8 के स्मृति पार्क में सात दिवसीय निःशुल्क योग चिकित्सा शिविर का आयोजन 21अप्रैल से 27 अप्रैल तक, प्रात: 5:45 बजे से 7 बजे तक आर्य समाज सेक्टर 8 व RWA के सहयोग से आयोजित किया जायेगा।शिविर का मुख्य उद्देश्य लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है।योग शिविर पतंजलि योगपीठ,हरिद्वार तत्वाधान में आयोजित किया जायेगा जिसमें आचार्यकुलम हरिद्वार के विद्यार्थी निष्ठा आर्या व दिव्यांशु आर्य प्रतिदिन चिकित्सा यज्ञ कराएंगे जिससे पार्क में औषधीययुक्त पर्यावरण विकसित होगा।योगाचार्य जयपाल शास्त्री ऐसे उत्तम वातावरण में लोगों योग का पाठ पढ़ाएंगे उन्हें योगासन, प्राणायाम, ध्यान व एक्यूप्रेशर द्वारा रोगों का उपचार बताएंगे जिससे लोग योग द्वारा सभी समस्याओं का समाधान पा सकें।
आर्य समाज सेक्टर 8 के प्रधान दयानन्द सेठी जी व RWA के अधिकारीगण जोर-शोर से योग शिविर की तैयारियों में जुटे हुए हैं।