विश्व योग दिवस को लेकर योग शिविर का आयोजन

0

Oplus_0

City24news@सुनील दीक्षित 
कनीना | आगामी 21 जून को विश्वभर में मनाए जाने वाले विश्व योग दिवस के नजदीक आने की आहट सुनाई देते ही क्षेत्र में योग शिविरों का आयोजन शुरू हो गया है। विभिन्न गावों सहित कनीना में भी योग शिविर का संचालन किया गया है। कनीना के डीएवी प्रांगण में आयोजित योग शिविर में जोगेंद्र सिंह जैनाबाद तथा राजेश सिंह कनीना द्वारा युवाओं को योग का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस शिविर में करीब 50 युवा हिस्सा ले रहे हैं। शिविर में भारत विकास परिषद शाखा कनीना की ओर से मोहन सिंह, अनिल यादव व संरक्षक कंवर सेन वशिष्ठ ने युवकों को योग के फायदे बताए। उन्होंने कहा कि योग भारतीय संस्कृति का एक आवश्यक अंग है। राजेश सिंह ने कहा कि योग शिविर में प्रतिदिन 50 युवा साधक आते हैं। जिन्हें योग सहित विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए फिजीकल तथा लिखित परीक्षा का प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। मोहन सिंह ने कहा कि भाविप शाखा की ओर से जल्द ही पौधा रोपण कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण जरूरी है। उन्होंने कहा कि युवा अपनी उर्जा को नशे की बजाय सकारात्मक व रचनात्मक कार्यों में लगाएं। कनीना के अलावा गुढा, कोटिया,भोजावास, खेडी सहित विभिन्न गावों में योग शिविरों का आयोजन किया गया है। जहां ग्रामीण योग कर स्वस्थ रहने की कला को आगे बढा रहे हैं। इस अवसर पर पार्षद राजेंद्र सिंह, सवाई सिंह उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *