रॉयल हेरिटेज में योग शिविर का हुआ शुभारम्भ

City24news/संजय शर्मा
फरीदाबाद। पतंजलि पतंजलि योगपीठ, हरिद्वार के तत्वाधान में रॉयल हेरिटेज सैक्टर-70, फरीदाबाद के सेंट्रल पार्क में सात दिवसीय नि:शुल्क योग चिकित्सा शिविर का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया जिसमें योगाचार्य जयपाल शास्त्री जी, माता शकुंतला जी, रानी जी, मिथलेश जी, एवं किशोर जी, एवं मनमोहन जी शामिल रहे | योग शिविर में पतंजलि के योगाचार्य जयपाल शास्त्री जी ने योग साधक भाई-बहनों को तन-मन को निरोगमय बनाने के लिए सूक्ष्म यौगिक क्रियाएं कराई तथा यौगिक जोगिंग, विशेष प्राणायाम एवं सरल योगासनों का प्रशिक्षण दिया | सिंहासन, हास्यासन एवं तालीवादन के साथ योग सत्र का समापन कराते हुए योगाचार्य जयपाल शास्त्री जी ने कहा कि योग हर प्रकार की रोगों एवं दवाओं से छुटकारा दिलाता है तथा शारीरिक व मानसिक तनाव को दूर करता है, अत: योग हमारी दिनचर्या का अंग होगा चाहिए है | योग प्रशिक्षण में भाई रिंकू मल्होत्रा जी व अनिल कपूर जी ने सहयोग किया | शिविर कि सुंदर व्यवस्थाओं में देवेंद्र जी, मनमोहन जी, किशोर जी, रविंदर जी, चंदरभान जी, हरिओम जी,राजकुमार जी, आकाश जी, दलील जी, भाई भूरा सरपंच, विष्णु दत्त जी, प्रीता जी, सरिता जी, और नीलम गोयल जी आदि ने महत्त्वपूर्ण योगदान दिया दिया | शिविर आयोजक मंडल ने योग अतिथिगण का पुष्पमाला द्वारा स्वागत किया | योग शिविर में रॉयल हेरिटेज वासियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया | शिविर मुख्य उद्देश्य जन जन को स्वास्थ्य के प्रति जागरुक करना है |