पन्हेडा कलां में योग शिविर का हुआ सफल समापन

0

City24news/ब्यूरो
फरीदाबाद। आज पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के तत्वाधान में पन्हेडा कलां गाँव के परशुराम भवन ब्राह्मण चौपाल पर में चल रहे सप्त दिवसीय योग चिकित्सा शिविर का सफल समापन हो गया। योगाचार्य जयपाल शास्त्री ने सात दिनों में ग्रामीणजनों को योगासन, प्राणायाम, सूक्ष्म व्यायाम, सूर्यनमस्कार, ध्यान व योग निद्रा जैसी विभिन्न यौगिक क्रियाओं को कराया तथा उनके लाभ भी बताए। समापन पर ग्यारह कुण्डीय पर्यावरण शुद्धि यज्ञ किया गया जिसका सम्पादन् योगाचार्य जयपाल शास्त्री जी एवं बाबा अत्री जी महाराज ने कराया तथा हवन का महत्त्व समझाया। ग्रामीण जनों ने पगड़ी व श्रीराम लला का चित्र भेंटकर योगाचार्य जयपाल शास्त्री जी व अन्य गणमान्य महानुभावों का सम्मान किया। इस अवसर पर पार्षद संदीप शर्मा ने प्रेरणादायक विचार प्रस्तुत किए और योग के कार्यों में हमेशा सहयोग देने कि बात कही। शिविर व्यवस्थापक रघु शास्त्री ने सभी का धन्यवाद व आभार प्रकट किया। योग शिविर के सफल आयोजन में रघु शास्त्री, अनिल कपूर, रिंकू मल्होत्रा, रामचरन चौधरी, सन्नी मुदगिल, वीरेंद्र, जगदीश, रामकुमार, धर्मवीर, राजीव, राहुल, दीपक, ओमकार, किशन चन्द, कर्मवीर, महेश दुधिया, राजीव, कर्मवीर, दीपक वत्स, भीम, भवीचन्द, नानकचन्द, रणधीर, चेतन आदि ने महत्त्वपूर्ण योगदान दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *